India News (इंडिया न्यूज),Shattila Ekadashi 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी, शनिवार को रखा जाएगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, इस एकादशी पर व्रत रखने के साथ ही तिल से जुड़े 6 तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं। इसके अलावा इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने की परंपरा है। कहा जाता है कि इस दिन तुलसी की पूजा करना भी बहुत शुभ होता है। ऐसे में आइए जानते हैं षटतिला एकादशी के दिन तिल से जुड़े कौन से 6 काम शुभ रहेंगे।

तिल से जुड़े ये 6 शुभ काम

तिल से स्नान

षटतिला एकादशी पर नहाने के पानी में काले तिल डालकर स्नान करना शुभ माना जाता है।

तिल का लेप

एकादशी पर शरीर पर तिल का लेप लगाएं।

तिल से हवन

षटतिला एकादशी पर तिल से हवन करना बहुत शुभ माना जाता है।

भोजन में तिल का प्रयोग

माघ कृष्ण एकादशी पर तिल से बनी चीजें खाना अच्छा माना जाता है।

तिल का दान

एकादशी पर दान की परंपरा है। ऐसे में षटतिला एकादशी पर जरूरतमंदों को तिल का दान करें।

तिल से तर्पण

षटतिला एकादशी पर काले तिल से पितरों को तर्पण करना शुभ माना जाता है।

षटतिला एकादशी व्रत विधि

षटतिला एकादशी के दिन सुबह भगवान विष्णु के सामने व्रत का संकल्प लें। पूरे दिन अन्न का त्याग करें और केवल फल या तिल से बनी चीजें खाएं। पूरे दिन भगवान विष्णु की कथा सुनें, मंत्रों का जाप करें और भक्ति करें। रात में जागकर भगवान विष्णु का ध्यान करें। अगले दिन (द्वादशी तिथि) जरूरतमंदों को भोजन कराएं, दान-पुण्य करें और फिर व्रत समाप्त करके भोजन करें।

छा रही कंगाली? नही टिकता पैसा तो घर की इस दिशा में रखें ये चमत्कारी पौधा, गद-गद भर जाएगा खजाना!

षटतिला एकादशी पर करें ये शुभ काम

षटतिला एकादशी के दिन व्रत के नियमों का पालन करते हुए मन को शांत रखें। इसके साथ ही इस दिन झूठ बोलने, क्रोध करने और नकारात्मक विचारों से बचें। इसके अलावा इस दिन घर में क्लेश न करें। गौशाला में धन दान करें, गायों को हरी घास खिलाएं।

व्रत पारण का समय

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष षटतिला एकादशी 26 जनवरी 2025 को सूर्योदय के बाद मनाई जाएगी। इस दिन पारण का शुभ समय सुबह 7:12 बजे से 9:21 बजे तक रहेगा।

जहरीला हो जाएगा पानी! महाकुंभ में आए अघोरी बाबा की रुह कंपा देने वाली भविष्यवाणी, थरथारा गए लोग!

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।