Elephant Statue Remedy:
नवरात्रि की शुरूआत ने हर तरफ श्रद्धा का माहौल बना रखा है। हर कोई मां दुर्गा की आराधना में लगा हुआ है। सब अपने – अपने तरीके से मां को खुश करने में लगे हैं। पंडितों के अनुसार इन दिनों मां की आसीम अनुकम्पा हम पर बनी रहे इसके लिए मां का विधि विधान से आराधना करना बेहद जरूरी है। बता दें आज नवरात्रि का तीसरा दिन है। इस बार मां की सवारी हाथी है। मान्यता है कि जब भी मां हाथी पर सवार होकर आती हैं तो यह काफी अच्छा माना जाता है। लोगों के घर में सुख-समृद्धि आती है। धन की कोई कमी नहीं रहती है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार मां हाथी पर सवार होकर आई हैं। ऐसे में घर के लिए छोटे से धातू के हाथी की खरीदारी की जा सकती है। धातू के छोटे हाथी को खरीदकर घर लाने से कई तरह के फायदे मिलने लगेंगे।
यदि आपके घर में अक्सर आर्थिक तंगी बनी रहती है और आप उससे छुटकारा नहीं पा रहे हैं तो चांदी के हाथी से उपाय किया जा सकता है। नवरात्रि में चांदी का छोटा सा हाथी खरीदकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रखने से बरकत आती है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है। इससे इंसान की आर्थिक स्थिति भी काफी सुदृड़ होती है।
यदि आप भी अपने घर से नाकारात्मकता को बाय – बाय करना चाहते हैं तो ये उपाय आपके लिए लभप्रद हो सकता है। बता दें वास्तु के अनुसार, घर में पीतल का छोटा सा हाथी खरीदकर लाया जा सकता है। घर में पीतल का हाथी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे निगेटिविटी दूर होती है। घर में बरकत होती है। तरक्की के नए द्वार खुलते हैं।
आज कल लोग अपने वैवाहिक जीवन को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में यदि आप भी इसी परेशानी से जूझ रहें हैं और किसी आसान तरीके को अपनाकर इससे छूरकारा पाना चाहते हैं तो बता दें बेडरूम में हाथियों का जोड़ा लगाने से काफी लाभ मिलता है। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। पति-पत्नी के बीच मधुर सबंध स्थापित होते हैं। हाथियों का जोड़ा बेडरूम में रखते समय, एक बात का खास ध्यान रखें कि उनका चेहरा एक-दूसरे की तरफ हो।
इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि हम में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो नवरात्रि में अगर पीतल का हाथी नहीं खरीद सकते है। इसमे कोई घबराने वाली बात नहीं है। आप हाथी की कोई भी प्रतिमा या तस्वीर भी लगा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर एक बात जरूर ध्यान रखें कि हाथी की सूंड ऊपर की तरफ उठी होनी चाहिए और इसे उत्तर दिशा की तरफ लगाएं। इस गृह क्लेश से मु्क्ति मिलती है। घर में सुख, समृद्धि और शांति कायम रहती है।
ये भी पढ़ें – Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि का तीसरा दिन, जानें इस दिन 9 देवियों में से किस देवी की पूजा होती है
India News (इंडिया न्यूज), Hardoi News: प्यार अंधा होता है यह तो आपने सुना ही…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: अलवर के पॉक्सो न्यायालय संख्या एक ने एक नाबालिग से…
5 अगस्त को हिंडन एयरबेस पहुंचने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है,…
Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Government: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने युवाओं के लिए एक…
Lord Hanuman: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित…