India News (इंडिया न्यूज), Varuthini Ekadashi 2024: वरूथिनी एकादशी हर साल वैशाख माह में मनाई जाती है। यह त्यौहार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सृष्टि के रचयिता भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भी व्रत रखा जाता है। साथ ही पिछले जन्मों में किए गए सभी पाप भी नष्ट हो जाते हैं। शास्त्रों में एकादशी व्रत का बहुत महत्व बताया गया है। इस व्रत के पुण्य से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक वरूथिनी एकादशी पर दुर्लभ इंद्र योग बन रहा है। इसके अलावा और भी कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को कई गुना फल मिलता है, तो चलिए जानते हैं शुभ मुहूर्त और योग..

Google Down: क्या Google सर्च काम कर रहा है? डाउनडिटेक्टर ने दी आउटेज की रिपोर्ट -India News

शुभ मुहूर्त

बता दें कि, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 03 मई को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 04 मई को रात 08 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं पारण का समय 04 मई को सुबह 05:37 बजे से सुबह 08:17 बजे तक है। साधक 03 मई को एकादशी व्रत रख सकते हैं और 04 मई को पारण कर सकते हैं।

योग

ज्योतिषियों के मुताबिक वरूथिनी एकादशी के दिन सुबह 11 बजकर 04 मिनट तक दुर्लभ योग बन रहा है। वहीं, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रात 10.07 बजे तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का संयोग है। वहीं सुबह 10 बजकर 03 मिनट तक और शाम को 08 बजकर 38 मिनट तक संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: वोट नहीं दोगे तो बिजली काट दी जाएगी, कांग्रेस विधायक ने वोटर्स को दी धमकी-Indianews