India News (इंडिया न्यूज़), Vastu Tips: मां लक्ष्मी के उल्टे पांव लौट जाने का विश्वास संस्कृति और परंपरागत मान्यताओं में आधारित है। हर व्यक्ति को जीवन में चहा होती है कि उसे सुख और संम्पत्ती प्राप्त हो, फिर चाहें वह शारीरिक, समाजिक, पारिवारिक हो या फिर आर्थिक रुप में हो। लेकिन, कई बार तमाम मेहनत करने के बावजूद भी किस्मत हमारे साथ नहीं होती है। घर में बीमारी, लड़ाई-झगड़े, धन की कमी जैसी कई प्रकार की परेशानियां पैदा होती हैं।
हिंदु धर्म शास्त्रो के अनुसार, कई बार हमारे जीवन में इस प्रकार की परेशानी तब प्रकट होती है, जब जाने-अनजाने हम कुछ ऐसे काम कर देते हैं जिस्से महा लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती हैं। कई बार इसका कारण वास्तु दोष भी होता है। घर में इन दोषों के होने से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं।
शाम के समय ना करें कोई गलत काम
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का भी बहुत महत्व माना है। मान्यता है कि शाम के समय भगवान शिव जी अपने गणों के साथ धरती पर आते हैं और जो जैसा कर्म कर रहा होता है उसे वैसा फल देते हैं। यदि कोई व्यक्ति शाम के समय विपरीत कार्य करता है तो मां लक्ष्मी उस घर से उल्टे पांव लौट जाती हैं। इसके बाद घर में कुलक्ष्मी का वास होने से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक संकट बढ़ने लगता है।
सूर्यास्त के बाद इन कामों को करने से बचें
कुछ लोग विश्वास करते हैं कि सूर्यास्त के बाद दहलीज पर बैठने से मां लक्ष्मी को अपमानित माना जाता है और उन्हें खुश रखने के लिए इस प्रक्रिया से बचना चाहिए। इस परंपरा के पीछे कुछ मान्यताएं हैं, जैसे कि सूर्यास्त के समय दहलीज पर बैठने से पवित्र भूतों का आगमन होता है और इसके बाद घर में शुभता कम होती है।