Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, भूलकर भी ना करें ये गलती
India News (इंडिया न्यूज़) धर्म डेस्क,Vastu Tips: कभी-कभी हमें हमारे जीवन में सब कुछ खत्म होता दिखाई देता है और मुश्किलों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन वास्तु दोष भी इसमें एक कारण रहता है। वास्तु शास्त्त के अनुसार आप कुछ उपाय से अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाई जा सकते हैं। हमारे धर में हर चीज के रखे जाने का अपना एक अलग-अलग स्थान है। कभी-कभी गलत स्थान या गलत दिशा में रखी कोई चीज भी घर के सदस्यों पर निगेटिव प्रभाव डालती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आप कई चीजों को अपने घर पर रखकर अच्छे रिजल्ट ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में।
दीवार पर घड़ियां और नेमप्लेट ऐसे लगाएं
घर में घड़ियां दीवार पर पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। इस दिशा में दीवार घड़ी रखने से नए अवसर प्राप्त होते हैं। ध्यान रखें कि दिवार पर कभी भी बंद घड़ी ना लगी रहने दें। हरे रंग की दीवार पर घड़ियों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। घर की नेमप्लेट हमेशा साफ-सुथरी होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार चमकदार नेमप्लेट लगाने से व्यक्ति को कार्य में नए अवसर मिलते रहते हैं। घर की नेमप्लेट से बाहर वाले व्यक्ति पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
घर में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु में घर के प्रवेश द्वार पर तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है। तुलसी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। इसे पूर्व दिशा में रखना चाहिए लेकिन आप इसे उत्तर या उत्तर-पूर्व में खिड़की के पास भी रखा जा सकता है।
घर के द्वार पर शू स्टैंड ना रखें
कई घरों में घर के मैन गेट के बहार शू स्टैंड रखा होता है। वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर कभी भी शू स्टैंड नहीं रखना चाहिए। अगर आपके पास जगह नहीं है घर के मुख्य द्वार पर शू स्टैंड रखना मजबूरी है तो इसे कभी भी खुला ना रखें और उसे किसी चीज से ढक दें।
Mudit Goswami
मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.