Vastu tips जैसे की अधिकतर जानते ही हैं की झाड़ू (Broom) को लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का प्रतीक माना जाता है और Broom से हम अपने घर का कोना- कोना साफ करते हैं। लेकिन शयद ही आप जानते हांगे की हमारे घर का कोना-कोना साफ करने वाली झाूड़ आपकी किस्मत चमका सकती है। वास्तु के अनुसार झाडू आपके व आपके परिवार के सदस्यों के जीवन पर खास प्रभाव डाल सकती है।
सूर्य छिपने के बाद यानि की अंधेरा होने पर भूलकर भी घर में झाड़ू (Broom) नहीं लगानी चाहिए। अधिकतर लोग जानते ही हैं की झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए। झाड़ू का मतलब सिर्फ घर की सफाई करना ही नहीं है बल्कि झाड़ू को लक्ष्मी माता (Goddess Lakshmi) की प्रतीक भी माना जाता है। झाड़ू के साथ कई प्रकार के शगुन अथव अपशगुन माने जाते हैं। झाड़ू को भूलकर भी पैर से नहीं छुना चाहिए। झाड़ू को हमेशा घर के ऐसे किसी ऐसे कोने में छिपाकर रखना चाहिए जहां पर किसी की जल्दी से नजर न पड़े।
जैसे की हमने उपर बता दिया है कि झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिये जिस प्रकार से धन- पैसे को छुपाकर तिजोरी में रखा जाता है। उसी प्रकार से झाड़ू को भी किसी कोने में छिपाकर रखें जहां पर किसी की नजर ना पड़े।
Wayanad Bye-Election Results 2024: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के…
India News (इंडिया न्यूज़),Kedarnath By-Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से CM धामी के…
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma लेने वाले हैं सात फेरे? इस दिन शादी करने का किया प्लान
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar by-election result: गया की इमामगंज विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली के अशोक नगर से एक दिल दहला देने…