Vastu tips जैसे की अधिकतर जानते ही हैं की झाड़ू (Broom) को लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का प्रतीक माना जाता है और Broom से हम अपने घर का कोना- कोना साफ करते हैं। लेकिन शयद ही आप जानते हांगे की हमारे घर का कोना-कोना साफ करने वाली झाूड़ आपकी किस्मत चमका सकती है। वास्तु के अनुसार झाडू आपके व आपके परिवार के सदस्यों के जीवन पर खास प्रभाव डाल सकती है।
सूर्य छिपने के बाद यानि की अंधेरा होने पर भूलकर भी घर में झाड़ू (Broom) नहीं लगानी चाहिए। अधिकतर लोग जानते ही हैं की झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए। झाड़ू का मतलब सिर्फ घर की सफाई करना ही नहीं है बल्कि झाड़ू को लक्ष्मी माता (Goddess Lakshmi) की प्रतीक भी माना जाता है। झाड़ू के साथ कई प्रकार के शगुन अथव अपशगुन माने जाते हैं। झाड़ू को भूलकर भी पैर से नहीं छुना चाहिए। झाड़ू को हमेशा घर के ऐसे किसी ऐसे कोने में छिपाकर रखना चाहिए जहां पर किसी की जल्दी से नजर न पड़े।
जैसे की हमने उपर बता दिया है कि झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिये जिस प्रकार से धन- पैसे को छुपाकर तिजोरी में रखा जाता है। उसी प्रकार से झाड़ू को भी किसी कोने में छिपाकर रखें जहां पर किसी की नजर ना पड़े।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…