मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद्
Vastu Tips For Work From Home कोरोना काल, जो अभी समाप्त नहीं हुआ है, इस दौर ने नियोक्ताओं और कर्मियों दोनों को एक नया कल्चर दिया है- घर से काम करो। इससे कंपनियों के खर्चे कम हुए हैं और कर्मचारियों की दक्षता बढ़ी है।इसके साथ साथ जीवन शैली भी प्रभावित हुई है। छात्र अभी भी आन लाइन क्लासों में व्यस्त हैं। ऐसे में रुटीन को वास्तु के अनुसार कैसे ठीक रखा जाए, यह जानना भी जरुरी है।
वास्तु के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपका काम करने का स्थान घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
कोशिश करें कि आप वुडन फर्नीचर को ही प्राथमिकता दें। लोहे या प्लास्टिक के फर्नीचर को अवॉयड करें। फर्नीचर अजीब डिजाइन में ना हो। आयताकार टेबल काम करने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।
दक्षिण पश्चिम में आप एक ग्लोब अवश्य रखें। इसके अलावा, आप अपने वर्क एरिया के आसपास कुछ ग्रीन प्लांट्स अवश्य रखें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी ग्रीन प्लांट आपके उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित ना हो। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप प्लास्टिक के प्लांट या फिर सूखे पौधे को वहां पर न रखें।
चूंकि वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको लंबे समय तक काम करना है तो आपके आसपास के कलर भी आपको काफी हद तक प्रभावित करेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने घर में वर्क एरिया में लाइट कलर को प्राथमिकता दें।
यह सूदिंग कलर माने जाते हैं, और इससे आपका काम में भी मन लगता है। इस बात पर भी ध्यान रखें कि आपके सामने वाली दीवार पर कोई भी गहरा कलर जैसे ब्लू या रेड आदि का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
कार्य क्षेत्र में आप कुछ क्रिस्टल जैसे कि क्वार्ट्ज, पिंक रोज, टाइगर-आई, सिट्रीन को अपने कार्य की मेज पर रख सकते हैं, जो सकारात्मक कंपन की ओर अग्रसर होगा।
जब आप काम करने बैठें तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आपके पीछे कोई खुली हुई खिड़की या ग्लॉस विंडो ना हो। वास्तु के अनुसार, यह आपकी स्टेबिलिटी को खत्म करती है और आपके आउटपुट पर भी असर डालती है। कई बार इसके कारण आपका मन भटकता रहता है और फिर काम करने में परेशानी होती है।
अगर आप लेखन, क्रिएटिविटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्रों के जुड़े हैं, तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है।
अगर आप एक एंटरप्रेन्योर हैं, तो वास्तु के अनुसार, आपके लिए दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में काम करना शुभ होता है.
अगर आपका बिजनेस बिक्री, मार्केटिंग और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों से जुड़ा है, तो वास्तु के अनुसार, आप अपने घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर काम कर सकते
अगर आप फाइनेंस संबंधित व्यवसाय करते हैं तो वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी जाती है।
आप जिस टेबल पर काम हैं, उसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाना बेहद आवश्यक है। इस बात पर फोकस करें कि आपकी टेबल पर कोई टूटा-फूटा सामान, बेकार कागज ना हो। अगर आपको उस जगह पर आफिस की कुछ फाइलें रखनी हैं तो उन्हें हमेशा दक्षिण या पश्चिम में दीवार पर बनी अलमारी में ही रखें।
साथ ही अलमारी को खुले ना रखें। आपको जब भी जरूरत हो, अलमारी से फाइल निकालें और उसे तुरंत बंद कर दें। खुली अलमारियां आपकी कार्यक्षमता पर नकारात्मक असर डालती हैं।
(Vastu Tips For Work From Home)
Read Also : Arjun Kapoor And Malaika Arora ने मालदीव की झलकियां सांझा की
Read Also : Pushpa Trailer : 6 दिसंबर को शाम 6 बजे होना था रिलीज, कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण विलंबित
Read Also : Raveena Tandon Spotted At Airport
Read More : Drugs Racket Exposed हुस्न के जाल में फंसाकर युवाओं से करवाती थी ड्रग्स का धंधा, महिला माडल गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: भारतीय राजनीति में एक बार फिर डॉ. भीमराव आंबेडकर का…