India News(इंडिया न्यूज),Vastu Tips Health: क्या आपकी तबियत बार-बार बीमार होते है। आपके स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है। तो इसके पिछे घर का वास्तु शास्त्र का बहुत बड़ा योगदान होता है। आइए जानते है कि, कैसे वास्तु शास्त्र को ठीक करके अपने बीमारी को दुर कर सकते है। घर में कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जहां से घर में ऊर्जा आती है। उदाहरण के लिए, यदि आपके कमरे में सामान इधर-उधर पड़ा रहता है या आपके पास काला कमरा नहीं है, तो आप भी आते हैं और कुछ भी करने का मन नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वास्तुशास्त्र है, अगर आपके पास कुछ जरूरी चीजें नहीं हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है, जिसका असर आपकी दवा और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर पड़ता है।
इस दिशा में रखे बिस्तर
जानकारी के लिए बता दें कि, वास्तु शास्त्र में बिस्तर का भी आपके स्वास्थ्य पर असर होता है। वास्तु शास्त्र की माने तो दक्षिण दिशा पर यमराज की कृपा है इसलिए दक्षिण दिशा में पैर करके भी नहीं सोना चाहिए। वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने से सिर और पैरों में दर्द हो सकता है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी आपको हमेशा दर्द की शिकायत रहती है।
कुछ ऐसे करें उपाय
खुली और ताजी हवा किसे पसंद नहीं होती, लेकिन जरूरी नहीं कि आपको खुली हवा सिर्फ बाहर ही मिले बल्कि आपको घर में भी खुली हवा देनी चाहिए। आपको इंस्टा के लिए दरवाजे और दुकानें हमेशा के लिए नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में ऊर्जा आती है. अगर आप सुबह-शाम खिड़की-दरवाजे बंद करके बैठते हैं तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ता है।
लाइट का कैसा होता है प्रभाव
हर घर में एलईडी लाइट्स खरीदने का चलन काफी बढ़ गया है, जिसके कारण लोग इन लाइट्स को हर दिन जलाना पसंद करते हैं। इसका एक कारण यह है कि घर में प्राकृतिक रोशनी के लिए जगह नहीं है, जिसके कारण हर समय लाइट जलानी पड़ती है, लेकिन यह लाइट देखने में तो बहुत खूबसूरत लगती है, लेकिन आपकी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। आपके घर में प्राकृतिक रोशनी अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही घर में जगह बहुत कम है, घर में पेड़ ले जाना बहुत मुश्किल है लेकिन अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप अपने घर में हाउस प्लॉट रख सकते हैं। घर में हरियाली होने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है। कुछ उपाय हैं, जिन्हें शामिल करके आप घर पर आसानी से रह सकते हैं।
ये भी पढ़े
- Lok Sabha Election 2024: उत्तरप्रदेश में डबल इंजन सरकार से क्या खुश हैं लोग? जानें जनता की राय
- Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज, 23 फसलों पर एमएसपी की मांग
- Lok Sabha Election: राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका! BJP में शामिल हुए ये बड़े नेता