India News (इंडिया न्यूज),Vastu tips: देवताओं में अगर किसी को सबसे दयालु माना जाता है तो वो हैं भगवान शिव। लेकिन अगर किसी से कोई गलती हो जाए तो उनसे ज्यादा क्रोधित कोई नहीं होता। भगवान शिव इतने भोले हैं कि जो भी भक्त उन्हें सच्चे मन से पुकारता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग भगवान शिव की पूजा करने के लिए घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आपने अपने घर में शिवलिंग स्थापित किया है या ऐसा करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। लेकिन अब सवाल ये है कि घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहिए या नहीं? अगर हां तो किन गलतियों से बचना चाहिए?

दिशा का रखें विशेष ध्यान

वैसे तो घर में शिवलिंग कोई भी रख सकता है, लेकिन इससे जुड़े नियम जानना जरूरी है। नर्मदा नदी से निकाले गए पत्थर से बने शिवलिंग को घर में रखना चाहिए। यह ज्यादा शुभ होता है। हालांकि शिवलिंग स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग उत्तर या पूर्व दिशा में ही होना चाहिए। इसके अलावा हर रोज सुबह-शाम विधिवत पूजा करना भी बहुत जरूरी है। हालांकि पूजा के दौरान शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए।

स्थान का बहुत महत्व है

घर में शिवलिंग स्थापित करने से पहले स्थान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि घर के कोने में शिवलिंग न रखें। ऐसा स्थान चुनने से भगवान शिव की पूजा ठीक से नहीं हो पाती। इससे भगवान शिव नाराज हो जाते हैं और जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

शिवलिंग का स्थान बदलने से बचें

घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करनी चाहिए। इसे वैसे ही रखना चाहिए और विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। प्रतिदिन अभिषेक करना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि शिवलिंग का स्थान न बदला जाए, अगर विशेष कारणों से ऐसा करना ही पड़े तो शिवलिंग को हटाने से पहले उसे गंगाजल और ठंडे दूध से स्नान कराएं और फिर स्थान बदलें।

बिना किसी बर्तन के दूध चढ़ाने से बचें

कुछ लोग भगवान शिव को बिना किसी बर्तन के पैकेट वाला दूध चढ़ाते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। दूध चढ़ाते समय एक और बात का ध्यान रखें कि दूध बिल्कुल ठंडा होना चाहिए। बेशक, मौसम कोई भी हो। इसके अलावा शिव का अभिषेक गाय के दूध से ही करना चाहिए।

शिवलिंग को अकेले रखने से बचें

जब आप अपने घर में शिवलिंग स्थापित कर रहे हों तो ध्यान रखें कि शिवलिंग को कभी भी अकेले न रखें। इसके साथ ही मां पार्वती और गणेश जी की मूर्ति भी रखें। इसके अलावा शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए, शिवलिंग पर सिर्फ बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र को बहुत शुभ माना जाता है।

चैत्र नवरात्रि के 9 दिन जो कर लिए ये काम, फूटी किस्मत में भी लग जाएंगे चार चांद, सालों की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति!

शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद न खाएं

पूजा के दौरान शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खाने से बचना चाहिए। हालांकि, आप इसे दूसरों में बांट सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खाने से जीवन कष्टमय हो जाता है और भक्त बदकिस्मत हो जाता है।

फूंक दें शनिदेव के ये मंत्र दूर हो जाएंगे सभी संकट, न्याय के देवता की बरसेगी अपरंपार कृपा भर जाएगी झोली!