India News(इंडिया न्यूज), Vastu Tips: घर में वास्तु दिशाओं का विशेष महत्व होता है और कहा जाता है की वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को कर जाए तो अनजाने में होने वाली गलतियों से बचा जा सकता है। वही बता दे कि गलत दिशा में गलत चीज रखने से इसको सुख और धन समृद्धि की परेशानी होना शुरू हो जाती है। ऐसे में घर में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बनाए रखने के लिए वास्तु के अनुसार जूते चप्पल दिशा में रखनी चाहिए। ऐसे में आज की खबर के अनुसार हम बताएंगे कि घर में किस दिशा में आपके जूते चप्पल रखनी चाहिए जिससे मां लक्ष्मी नाराज ना हो।
- कौन सी दिशा में रखें जूते चप्पल
- इस स्थान पर रखने के क्या है नुकसान
कहां-कहां घर में रखना चाहिए जूते चप्पल Vastu Tips
जैसे कि आप जानते ही हैं कि जूते चप्पलों को कभी भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, इसके साथ ही परिवार में सुख शांति भंग हो जाती है और लक्ष्मी माता भी चौखट से वापस चली जाती है। वास्तु के अनुसार जूते और चप्पल को उत्तर या फिर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और इस दिशा में जूते रखने से घर के अंदर लक्ष्मी का वास नहीं होता। Vastu Tips
Swapna Shastra: सपने में खुद को बीमार देखने का क्या होता मतलब? देर होने से पहले जान ले अर्थ
इस दिशा में रखें चप्पल
वास्तु के अनुसार सही दिशा के बारे में बताएं तो जूते चप्पलों को हमेशा अलमारी में रखना चाहिए और अलमारी की दिशा को दक्षिण या फिर पश्चिम ही रखना चाहिए जूते चप्पल रखने के लिए यही दिशाषित सही मानी जाती है।
कम बजट की शादी में कपल ने किया अजीब काम, न बुलाने को लेकर भी भेजा कार्ड
इन स्थानों पर नहीं रखना चाहिए जूते चप्पल
इसके साथ ही आपको बता दी कि घर के बाथरूम में जूते चप्पलों को कभी भी नहीं रखना चाहिए। इससे विवाहित जीवन में तनाव बढ़ता है और पति-पत्नी के रिश्ते खराब होते हैं और अग्नि और दान तो चप्पल बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए आजकल लोग रसोई में भी जूते चप्पल पहन के चले जाते हैं। जो वस्तु के अनुसार गलत है और अशोक परिणाम के साथ दरिद्रता लाता है। Vastu Tips
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
विदेश Middle East एशिया में गहराया संकट! US-UK ने अपने नागरिकों को दिया होश उड़ाने वाला आदेश