होम / Vastu Tips part 13, Money Vastu हमेशा पैसों से भरा बटुआ चाहते हैं तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय

Vastu Tips part 13, Money Vastu हमेशा पैसों से भरा बटुआ चाहते हैं तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय

Mukta • LAST UPDATED : October 1, 2021, 10:11 am IST

Vastu Tips part 13, Money Vastu हर किसी की कामना होती है कि उसका बटुआ हमेशा पैसों से भरा रहे लेकिन ऐसा होना असंभव सा लगता है। या तो पैसा आता ही नहीं और अगर आता भी है तो तुरंत चला जाता है। आय से ज्यादा खर्चा पर्स को खाली ही रखता है। यदि आप भी ऐसी दिक्कत से रोज रू-ब-रू होते हैं तो वास्तु के कुछ नियम और उपाय ध्यान में रखें। कई बार हमारी ही गलतियों के कारण पर्स खाली रहता है। ये गलतियां वास्तुदोष का कारण होती हैं जिनको हम जाने-अनजाने में करते रहते हैं। वास्तु के कुछ उपाय और नियमों हैं जो बटुए में पैसा रोकने के लिए जरूरी हैं।

वास्तु के अनुसार पैंट में बटुआ हमेशा बाएं ओर रखें। इससे धन की हानि नहीं होती और धन बेवजह के कामों पर खर्च नहीं होता।

पर्स में कभी भी लोहे का सामान जैसे चाबी, ब्लेड या कोई नुकीली चीज नहीं रखनी चाहिए। इससे धन हानि की संभावना ज्यादा होती है।

बटुए में रुपए कभी भी मोड़ कर नहीं रखने चाहिएं। रुपए हमेशा सीधे और सही तरीके से रखने चाहिएं।

(Vastu Tips part 13, Money Vastu)

बटुए में किसी भी तरह की रसीद रखने से खर्च बढ़ता है। खासकर अस्पताल या दवाई का बिल तो कभी भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे ज्यादातर धन बीमारियों पर ही खर्च होता है।

कोशिश करें कि पर्स लाल या गुलाबी रंग का हो। ऐसे पर्स में पैसा टिकता है। काला या भूरा पर्स खर्चे में इजाफा करता है।

पर्स रात में कभी भी सिराहने रखकर नहीं सोना चाहिए। इसे हमेशा अलमारी में रखें।

पुराना, फटा या सिला पर्स न रखें। इसमें रुपए टिकने की बजाय गरीबी और लाचारी बढ़ती है।

(Vastu Tips part 13, Money Vastu)

पर्स में शमी की पत्तियां रखने से धन कभी भी चोरी या किसी गलत काम में नहीं लाएगा।

जब कभी आप नया पर्स लें तो सबसे पहले अपनी माता से 1 रुपया मांग कर उसमें रख लें। इससे धन पर बरकत बनी रहेगी।

वास्तु के उक्त नियमों के अनुसार यदि आप अपने बटुए का ध्यान रखेंगे तो आपके धन में बरकत होगी और कभी हानि नहीं होगी।

(Vastu Tips part 13, Money Vastu)

Connact Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.