होम / Vastu Tips: बड़े काम की है चांदी की चमक

Vastu Tips: बड़े काम की है चांदी की चमक

India News Editor • LAST UPDATED : September 29, 2021, 3:31 pm IST

Vastu Tips: वैसे जो चांदी की चमक सबको अच्छी लगती है। लोग चांदी को गहनों के रूप में पहनते भी हैं। चांदी को बेहद शुभ (Vastu Tips) और मन को शांति प्रदान करने वाला माना गया है। ऐसा माना जाता है कि चांदी के पहनने से व्यक्ति का स्वभाव काफी शालीनता भरा रहता है। लेकिन क्या आपको पता है चांदी हमारे जीवन अलग ही चमक छोड़ सकती है।

वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार घर में चांदी रखना काफी शुभ माना जाता है। चांदी को घर में रखने से घर में सुख-शांति रहती है और प्यार के बीच आपस में प्यार बना रहता है। लेकिन चांदी को और भी कई कामों के लिए रखा जाता है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Vastu Tips Silver items to keep in Home for better Luck

चांदी के गिलास देता है राहू केतु के प्रकोप से मुक्ति
वास्तु (Vastu Tips) के अनुसार बताया गया है कि अगर आप अपने घर में या अपने पास चांदी का गिलास रखते हैं तो राहु और केतु के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। चांदी के गिलास से पानी पीना भी बेहद शुभ माना जाता है। इस गिलास को आप अपनी रसोई में भी रख सकते हैं।

चांदी का हाथी बढ़ाता है व्यापार

अगर आप व्यापारी है और आपके व्यापार में कोई समस्या आ रही है और आपका व्यापार ठीक से चल नहीं रहा है तो आप अपने पास एक चांदी का बना हाथी रख सकते हैं। वास्तु के अनुसार चांदी का हाथी रखने से व्यापार में वृद्धि होती है। इसलिए जो लोग व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तथा अपने व्यापार को आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें अपने घर में चांदी का हाथी जरूर रखना चाहिए।

विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करती है चांदी की चेन

कई लोगों की समय पर शादी नहीं होती है जिस कारण वे परेशान रहने लगते हैं। माता-पिता भी इस बार से परेशान हो जाते हैं कि उसे बच्चों की शादी समय पर नहीं हो रही। शादी की इस अड़चन को दूर करने के लिए आप चांदी की बनी चेन या अंगूठी पहन सकते हैं। इससे शादी में आने वाली अड़चने शीघ्र दूर होती हैं।

नौकरी की समस्या से को दूर करता है चांदी का चकोर टुकड़ा

आजकल युवा सबसे ज्यादा अपनी नौकरी को लेकर चिंतिंत दिखता है। या तो नौकरी मिलती नहीं है अगर मिल जाती है तो नौकरी में आ रहे परेशानियों को लेकर वे परेशान रहने लगते हैं। ऐसे लोगों को हर समय अपने पास एक चांदी का चकोर टुकड़ा अपनी जेब में रखना चाहिए।

अगर आपके जीवन में भी ये सब समस्याएं आ रही हैं तो आप भी चांदी का इस तरह से इस्तेमाल कर अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.