India News (इंडिया न्यूज़), Vat Savitri Vrat 2024: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महिनें को काफी माना जाता हैं।  दरअसल, इस महीने में कई त्योहार आते हैं, जो आपकी जिंदगी में ढेरों खुशियां लाते हैं। इसी तरह हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तारिख के दिन महिलाएं वट सावित्री व्रत रखती हैं। ये व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं। वट सावित्री का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस साल ये दिन 6 जून को पड़ रहा है। ऐसे में महिलाओं ने इसकी तैयारी अभी से जोरो शोरो से शुरू कर दी है।

  • शादी के बाद ये पहला वट सावित्री व्रत
  • शादी की ज्वेलरी पहने
  • शादी का लहंगा पहनें
  • हाथों में मेहंदी जरूरी लगाएं

Kalashtami Upay: आज कालाष्टमी के दिन करें ये उपाय, जीवन की सारी परेशानी होगी दूर, कारोबार में होगा लाभ-Indianews

शादी के बाद ये पहला वट सावित्री व्रत

अगर शादी के बाद आपका भी यह पहला वट सावित्री व्रत हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज के इस लेख में हम आपको पहले व्रत के लिए तैयार होने के अहम टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस खास दिन को और खास बना सकती हैं। अगर आप स्पेशल तरीके से तैयार होकर अपने पति के सामने जाएंगी, तो वो आपकी नजर उतारने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

Aaj Ka Panchang: आज ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी तिथि, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल-Indianews

शादी का लहंगा पहनें

अपनी शादी के दिन की यादों को ताजा करने के लिए अपने इस दिन अपनी शादी का लहंगा भी पहन सकती हैं। इससे आप दोनों के बीच करीबी और ज्यादा बढ़ेगी।

शादी की ज्वेलरी पहने

इस खास दिन पर आप अपनी शादी में फेरों के वक्त पहनी हुई ज्वेलरी दोबारा से पहन सकती हैं, उसमें आपका लुक निखर कर सामने आएगा। शादी की हर एक चीज के साथ काफी अलग और खास कनेक्शन होता है, ऐसे में शादी के लहंगे के साथ ज्वेलरी भी पहन कर आप इस दिन को और खास बना सकती हैं।

Nautapa 2024: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक क्या है गर्मी का कारण, क्या है नौतपा का अर्थ – Indianews

16 श्रृंगार करें

ये व्रत सुहागिनों का होता है। ऐसे में इस दिन तैयार होते वक्त आप पुरे 16 श्रृंगार करके ही अपने पति के सामने जाएं। इस 16 श्रृंगार में आप एकदम नई दुल्हन लगेंगी। इस श्रृंगार में सिंदूर, बिंदी, हाथों में चूड़ियां और मंगलसूत्र सबसे अहम है।

हाथों में मेहंदी जरूरी लगाएं

अपने सुहागिन लुक को पूरा करने के लिए हाथों में मेहंदी जरूर लगाएं। पहले वट सावित्री व्रत में ब्राइडल मेहंदी ही हाथों पर रचाएं। इसमें अपने पति का नाम जरूर लिखवाएं। जिससे आपका ये पहला वट सावित्री व्रत आपके लिए यादगार रहेगा।

यादगार साबित होगा यह साल, जानें क्या कहते हैं 31 मई को जन्मे लोगों के सितारे