Vijaya Ekadashi 2023: हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में विजया एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल विजया एकादशी की डेट को लेकर लोगों के बीच काफी दुविधा है। तो आइए हम आपको विजया एकादशी की सही तिथि और मुहूर्त के बारे में बताते हैं।
जानें डेट और मुहूर्त-
- पंचांग के मुताबिक, विजया एकादशी इस साल 16 फरवरी को 5 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और 17 फरवरी को सुबह 2 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में आप इस बार दोनों दिन इस व्रत को कर सकते हैं।
- विजया एकादशी तिथि 16 फरवरी 2023 को पूरा दिन रहेगी। ऐसे में गृहस्थ लोगों को इस दिन विजया एकादशी का व्रत करना चाहिए। वहीं 17 फरवरी को साधू-संत जन और वैष्णव संप्रदाय के लोग व्रत-पूजन करेंगे।
- 16 फरवरी को जो लोग विजया एकादशी का व्रत करेंगे। वह अगले दिन 17 फरवरी को सुबह 08 जबकर 1 मिनट पर व्रत का पारण करें। वहीं 17 फरवरी को व्रत करने वाले 18 फरवरी की सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर 9 बजकर 18 मिनट पर व्रत खोल सकते हैं।
- पद्म पुराण के मुताबिक विजया एकादशी का व्रत दुश्मन पर विजय प्राप्त करने के लिए फलदायी माना गया है। भगवान श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई से पहले विधि पूर्वक इस व्रत को कर भगवान श्रीहरि की पूजा की थी।
- 16 फरवरी को विजया एकादशी के दिन इस बार गुरुवार का संयोग भी बन रहा है। बता दें कि एकादशी और गुरुवार दोनों भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा के लिए पुण्यफलदायी है। ऐसे में इस दिन पीले वस्त्र, केले और पीली मिठाई के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें।
- इसके साथ ही विजया एकादशी वाले दिन रात के समय में जागरण करें। साथ ही भगवान का भजन और ध्यान आदि करें। ऐसा करने से शत्रुओं का नाश होगा।
Also Read: अपने पार्टनर को Valentine Day पर गिफ्ट करें फेंगशुई से जुड़ी चीजें, बढ़ेगा प्यार