India News (इंडिया न्यूज), Vijaya Ekadashi Fast: एकादशी भगवान श्री हरी विष्णु को समर्पित एक पवित्र दिन है। एकादशी फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना करनी चाहिए। वही ये दिन प्रभु को प्रसन्न करने के लिए खास माना जाता है। मान्यता के अनुसार, विजया एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं। वहीं इस साल पंचांग के अनुसार, 6 और 7 मार्च के दिन विजया एकादशी पड़ रही है।
पंचांग के अनुसार, 6 मार्च के दिन 06:30 AM से एकादशी तिथि की शुरुआत होगी, तथा 07 मार्च के दिन 04:13 AM मिनट तक रहेगी। वहीं, गृहस्त लोग 6 मार्च के दिन विजया एकादशी का व्रत रख सकते हैं।
इसके साथ ही सन्यासी और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रद्धालु 7 मार्च को एकादशी व्रत कर सकते हैं। एकादशी व्रत दो दिन होता है। इसके साथ ही दूजी एकादशी और वैष्णव एकादशी एक ही दिन होती हैं। भगवान विष्णु के भक्तों को दोनों दिन एकादशी व्रत रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़े:-INLD प्रमुख Nafe Singh Rathee की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गोवा से किया गिरफ्तार
इस खास दिन स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें। इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें, जिसमें प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें। अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें और मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें।
इसके साथ ही संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें और विजया एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें।
ये भी पढ़े:-टिकट कटने पर मीडिया पर झल्लाईं Sadhvi Pragya, बोलीं- “मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं”
India News (इंडिया न्यूज), MP AQI: मध्यप्रदेश में नए साल के शुरुआत के साथ ही हवा…
Morning Mantras: ब्रह्म मुहूर्त का मतलब भगवान का समय होता है, ये समय सूर्योदय से…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Widow Colony New Name: दिल्ली की पश्चिमी इलाके में स्थित ‘विधवा कॉलोनी’…
India News (इंडिया न्यूज), MP Earthquake: मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह करीब…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Fraud Case: आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने प्रतापगढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड…