India News (इंडिया न्यूज),Vishwakarma Puja 2024: कल यानि 17 सितंबर को देवताओं के शिल्पकार विश्वकर्मा जी की जयंती है। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था। उन्हें सृष्टि का प्रथम शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं। विश्वकर्मा जयंती के दिन लोग अपने व्यापार में उन्नति और तरक्की के लिए औजारों और मशीनों की पूजा करते हैं। तो आइए अब जानते हैं कि विश्वकर्मा जी की पूजा करते समय कौन से मंत्रों का जाप करना शुभ रहेगा। साथ ही जानें पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त
भगवान विश्वकर्मा की पूजा का सबसे अच्छा समय 17 सितंबर को सुबह 6:07 बजे से 11:43 बजे तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में विश्वकर्मा जयंती की पूजा करना शुभ और लाभकारी रहेगा।
Ganesh Visarjan 2024 Muhurat: कब करें गणेश विसर्जन ? जानें शुभ मुहूर्त और विधि
विश्वकर्मा पूजा विधि
- विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें।
- इसके बाद पूजा स्थल या मंदिर को साफ करें और गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें।
- अब एक चौकी लें और उस पर पीला कपड़ा बिछाएं।
- पीले कपड़े पर लाल कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं, फिर भगवान गणेश का ध्यान करें और उन्हें प्रणाम करें।
- स्वस्तिक पर चावल और फूल चढ़ाएं। फिर चौकी पर विश्वकर्मा जी की मूर्ति या फोटो रखें। फिर एक दीपक जलाकर चौकी पर रख दें।
- विश्वकर्मा जी के माथे पर तिलक लगाएं और अन्य पूजा सामग्री अर्पित करें।
- उन्हें प्रणाम करते हुए विश्वकर्मा जी और विष्णु जी का स्मरण करें।
- साथ ही प्रार्थना करें कि वे आपकी नौकरी या व्यवसाय में तरक्की करें।
- फिर विश्वकर्मा जी के मंत्रों का जाप करें।
- विश्वकर्मा जी की आरती करें। आरती के बाद भगवान विश्वकर्मा को फल और मिठाई का भोग लगाएं।
- भोग लगाने के बाद प्रसाद सभी में बांट दें।
विश्वकर्मा पूजा के दिन इन मंत्रों का जाप करें
- ॐ आधार शक्तपे नमः
- ॐ कुमाय नमः.
- ॐ अनंतम नमः.
- पृथिव्यै नमः मंत्र.
- ॐ धाराधाराय नमः
- ॐ स्तुतिस्माय नमः
- ॐ विश्वरक्षाय नमः
- ॐ दुर्भय नमः
- ॐ स्वर्गलोकाय नमः
- ॐ पंचवक्तराय नमः
- ॐ विश्वल्ललभाय नमः
- ॐ धर्मिणे नमः