What is the auspicious time of Diwali : दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 2 नवंबर को धनतेरस है और उसके बाद 4 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस पर्व को लेकर तमाम तैयारियां की जाती हैं। सुख और समृद्धि लाने वाले इस त्योहार को लेकर वैसे तो तमाम मान्यताएं जुड़ी हुई हैं, लेकिन तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें रखने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है। हम आपको दिवाली का शुभ मुहूर्त और लक्ष्मी पूजन विधि की जानकारी देंगे।
अमावस्या तिथि का प्रारंभ – 04 नवंबर 2021 (गुरुवार) को सुबह 06 बजकर 03 मिनट से
अमावस्या तिथि समाप्त – 05 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 02 बजकर 44 मिनट तक
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 04 नवंबर शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक
प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 5 बजकर 34 मिनट से रात 8 बजकर 10 मिनट तक
वृषभ काल मुहूर्त- शाम 6 बजकर 10 मिनट से रात 8 बजकर 06 मिनट तक
लक्ष्मी पूजन के लिए मंदिर या पूजन स्थल को गंगाजल से साफ करें। इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाएं और इस पर चावल के आटे से रंगोली बनाएं। अब इस पर माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखें कि लक्ष्मी की दाईं दिशा में श्रीगणेश रहें और उनका मुख पूर्व दिशा की ओर रहे। इसके दाईं या बाईं ओर एक मुट्ठी अनाज रखें।
इसके बाद एक कलश लें और उसे पानी, एक सुपारी, गेंदे का एक फूल, सिक्के और चावल से भरें। अब इस कलश पर एक नारियल लाल कपड़े में लपेट कर इस प्रकार रखें कि उसका केवल अग्रभाग ही दिखाई दे। नारियल के चारों ओर आम के 5 पत्ते लगाएं।
अब दो बड़े दीपक लेकर एक में घी और दूसरे में तेल भरकर रखें। एक को मूर्तियों के चरणों में और दूसरे को चौकी की दाईं तरफ रखें। एक दीपक भगवान गणेश के चरणों में रखें।
Read Also : What are the concepts related to Diwali दिवाली से जुड़ी अवधारणाएं क्या-क्या है
अब माँ लक्ष्मी और गणेश जी के माथे पर हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाएं और अक्षत चढ़ाएं। फिर शुभ मुहूर्त के समय जल, मौली, अबीर, चंदन, गुलाल, चावल, धूप, बत्ती, गुड़, फूल, धानी, नैवेद्य आदि लेकर सबसे पहले पवित्रीकरण करें। अब तेल से भरे न्यूनतम 26 दीपक जलाएं।
इसके बाद अपने व्यापार या पेशे से जुड़े बही-खातों और कलम आदि की पूजा कर नए लिखने की शुरुआत करें।
अब माँ लक्ष्मी का आह्वान करें और उन्हें फूल और चावल अर्पित करें। देवी को फल और मिठाई का भोग लगाएं और उनके सामने नारियल, पान के पत्ते पर सुपारी रखें। इसके बाद गणेशजी, लक्ष्मीजी व अन्य देवी-देवताओं का विधिवत षोडशोपचार पूजन, श्री सूक्त, लक्ष्मी सूक्त व पुरुष सूक्त का पाठ करें और आरती उतारें।
पूजा के बाद दीपक घर के कमरों में, तिजौरी के पास, आंगन और घर के सभी कोनों पर जलाकर रखें।
What is the auspicious time of Diwali
Read Also : Do This Work to Please Maa Lakshmi मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए करें ये काम
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…