India News (इंडिया न्यूज), Idol of Lakshmi-Ganesh After Diwali Pujan: दिवाली के खास मौके पर धन की देवी मां लक्ष्मी और रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा की जाती है। तो यहां जान लें कि दिवाली पूजा के बाद आप लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति के साथ क्या कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, ताकि आप नकारात्मक परिणामों से बच सकें।
दिवाली पूजा के बाद लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति के साथ क्या करें?
दीपोत्सव खत्म होने के बाद यानी भैया दूज के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को हटा देना चाहिए। अगर आपकी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति मिट्टी की है, तो आप इसे लाल कपड़े में लपेटकर किसी नदी में विसर्जित कर सकते हैं। अगर आपके लिए ऐसा करना संभव नहीं है, तो आप घर पर ही किसी बर्तन में पानी भरकर इन मूर्तियों को विसर्जित कर सकते हैं।
ऐसी कुंडली वालों की होती हैं 2 शादियां, जानें कौन से ग्रह बनाते हैं Polygamy के योग?
लक्ष्मी-गणेश की कृपा बनी रहेगी
अगर आप दिवाली की पूजा में चांदी, सोने या पीतल से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों का इस्तेमाल करते हैं, तो इन्हें आप अपनी तिजोरी में रख सकते हैं। इन मूर्तियों को तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रखने से पहले इन मूर्तियों को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद विधि-विधान से पूजा और आरती करें और इन मूर्तियों को तिजोरी में स्थापित कर दें। ऐसा करने से आपको पूजा का पूरा लाभ मिलता है और मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहती है।
दिवाली पर मां लक्ष्मी पूजन में गन्ना और सिंघाड़ा क्यों किया जाता है शामिल? जानें इसके पीछे की वजह
नहीं मिलेगा पूजा का फल
कई लोग दिवाली की पूजा के बाद मूर्तियों को पेड़ के नीचे रख देते हैं या फिर गंदे पानी में या किसी गंदी जगह पर फेंक देते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत गलत माना जाता है। ऐसा करने से आप पाप के भागीदार बन सकते हैं और पूजा का फल नष्ट हो जाता है, जिसके कारण आप मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से वंचित रह जाएंगे।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।