होम / Rakshabandhan: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त? जाने शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त? जाने शुभ मुहूर्त

Ritesh kumar Bajpeyee • LAST UPDATED : August 22, 2023, 7:33 am IST

India news( इंडिया न्यूज़), Rakshabandhan: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह भाई बहन का प्रमुख पर्व में एक है । दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। रक्षाबंधन के दिन अगर भद्रा होती है तो उस समय भद्रा खत्म होने का इंतेजार करते है।भद्रा काल में राखी बांधना निशेध बताया गया है। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त कब मनाया जाएगा। बताया जा रहा कि भरक्षाबंधन की शुभ मुहुर्त को लेकर लोगों में  कंफ्यूजन है बना हुआ है। इस बार दो सावन लगने के कारण रक्षाबंधन काफी लेट से मनाया जाएगा। भद्रा होने के कारण रक्षा बंधन इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाने को लेकर मतभेद है।

भद्रा में रक्षाबंधन करना अशुभ 

इस साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि  की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर  हो रही है। और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन बताया जा रहा है कि इस दिन भद्रा लगने के कारण आपको शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना होगा। सनातन धर्म में मान्यता है कि उदया तिथि की मान्यता है। इसलिए कुछ विद्वानों का मत हा कि 31 तारीख को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले रक्षाबंधन का पर्व मना लेना चाहिए।

राखी बांधने का मुहूर्त

30 अगस्त को भद्रा रात के 9 बजकर 1 मिनट पर रहेगी।  शास्त्रों में ऐसा विधान बताया गया है कि भद्रा कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए। इस बार भद्रा पूंछ शाम में 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। आप चाहें तो इस समय रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं। इसमें आपको भद्रा का दोष नहीं लगेगा। ख्याल रखें की भद्रा मुख के दौरान आपको राखी नहीं बांधनी है। लेकिन विद्वाणों का माने तो उनका कहना है कि उदया तिथि होने के कारण राखी 31 अगस्त को सुबह 7 बजे के पहले भी बांध सकते है।

इस समय बांधे राखी

30 अगस्त को भद्रा रात 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी जिसके कारण आप चौघड़िया मुहूर्त में भी राखी बांध सकते हैं। अमृत चौघड़िया मुहूर्त राखी बांधने के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक है।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aaj Ka Panchang: आज ज्येष्ठ कृष्ण नवमी तिथि, जानें मुहूर्त और राहुकाल-Indianews
Petrol Diesel Prices: जाना है घूमने, निकलने से पहले चेक कर लें अपने शहर में कच्चे तेल की कीमत -Indianews
Swapna Shastra: सपने में दिखे ट्रेन की यात्रा तो होता है ये संकेत, इन नकारात्मक प्रभावों का रखें ध्यान – Indianews
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशियो के लिए खास, जानें क्या कहता है आपका राशिफल-Indianews
Threat Call: मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, कई शहरों में मिले थे फर्जी मेल-Indianews
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Update: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज, यहां जानें पल-पल की अपडेट-Indianews
Lok Sabha Election Phase 7: अंतिम चरण के मतदान में जबरदस्त घमासान, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा- Indianews
ADVERTISEMENT