Hindi News / Dharam / Whisper Wish In Ear Of Nandi Maharaj Voice Will Reach Heaven Directly

भगवान की इस सवारी के कान में फुसफुसा दें अपनी मनोकामना, सीधे स्वर्ग पहुंचेगी आवाज, कुछ दिनों में दिखेगा ऐसा चमत्कार

Nandi Maharaj: गवान शिव के मंदिर में महादेव के साथ उनके नंदी भी मौजूद होते हैं। नंदी भगवान शिव के सबसे प्रिय हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Nandi Maharaj: भगवान शिव के मंदिर में महादेव के साथ उनके नंदी भी मौजूद होते हैं। नंदी भगवान शिव के सबसे प्रिय हैं। मान्यता है कि अगर आप नंदी के कान में अपनी इच्छा फुसफुसाते हैं तो मनोकामना जल्द पूरी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए भी एक विधि और नियम है। आइए जानते हैं कि आपको नंदी के कान में कैसे और कब अपनी इच्छा फुसफुसानी चाहिए

नंदी के कान में बोलें

अगर आपकी कोई इच्छा है तो भगवान शिव के मंदिर में जाकर नंदी के कान में बोलें, लेकिन इसकी विधि और नियम का ध्यान रखें। तभी आपकी इच्छा पूरी होगी। जब भी आप नंदी महाराज के कार्य में अपनी इच्छा बोलें। उस समय आपका मन पूरी तरह से साफ होना चाहिए, आपको भगवान पर आस्था और विश्वास होना चाहिए। तभी आपकी इच्छा पूरी होगी। जब भी आप नंदी महाराज के कार्य में अपनी इच्छा बोलें। उस समय आपका मन पूरी तरह से साफ होना चाहिए, आपको भगवान पर आस्था और विश्वास होना चाहिए। तभी आपकी इच्छा पूरी होगी।

चैत्र नवरात्री से पहले साल की सबसे असरदार एकादशी! पापमोचनी व्रत के चमत्कारी उपाय, पलक झपकते बदल जाएगी किस्मत!

Nandi Maharaj: भगवान की इस सवारी के कान में फुसफुसा दें अपनी मनोकामना

चीरहरण के वक्त द्रौपदी ने कहे थे दुर्योधन और दुशासन को लेकर जो शब्द…जिनसे मरते दम तक खुद को नहीं बचा पाए थे ये पापी

मनोकामना होगी पूर्ण

अगर आप चाहते हैं कि भगवान शिव आप पर कृपा करें और आपकी मनोकामना पूरी करें तो अपनी मनोकामना सिर्फ नंदी महाराज से ही कहें। किसी और से इसका जिक्र न करें। नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना बताने के बाद भगवान शिव के मंत्र ॐ नमः शिवाय या हर हर महादेव का जाप करें। नंदी के कान में अपनी मनोकामना बताने के साथ ही भगवान शिव के प्रति आभार प्रकट करें। साथ ही अपनी मनोकामना पूरी होने का विश्वास भी बनाए रखें। इससे आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी।

महाभारत का वो एकलौता योद्धा जिसे न तो देवता और न कोई दानव कर पाए थे परास्त, शक्ति का दूसरा नाम था ये शूरवीर

Tags:

Lord ShivaNandi Maharaj

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue