World Cancer Day Slogans 2022 In Hindi: हमें अभी भी कैंसर का इलाज नहीं मिला है, लेकिन हम निश्चित रूप से रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने के प्रयास में, हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को बीमारी के बारे में शिक्षित करना है। यह कैंसर से जूझ रहे लोगों को प्रेरित करने और प्रेरित करने का भी दिन है। हमने कुछ बेहतरीन विश्व कैंसर दिवस प्रेरणादायक नारे चुने हैं जिन्हें आप साझा कर सकते हैं।
सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है,
छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है।
World Cancer Day Quotes कैंसर को है हराना, अब नहीं घबराना
वो बहुत डरता है तम्बाकू और गुटखे के जहर से,
दरअसल उसके पिताजी तड़प के मरे थे कैंसर से।
******
हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,
वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है।
World Cancer Day 2022 Theme In Hindi जागरूकता है जरूरी, करें अभियान जारी
कैंसर है बड़ी समस्या
कोई हल नहीं है जिसका
*******
समय पर कराएं इस बीमारी का इलाज़
नहीं तो कोई नहीं सुनेगा आवाज
*******
धुम्रपान कर धुंएँ में जिन्दगी को न उड़ायें,
खतरनाक कैंसर से खुद को बचाएं।
*******
आँखों के आगे अंधेरा सा छाया है,
लगता है आखिरी वक्त आ गया है।
*******
❝ कैंसर का भी इलाज होता है,
पर शक का इलाज कोई नहीं होता है। ❞
❝ मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं,
इसे नज़र-अंदाज़ ना करे। ❞
❝ कैंसर को हराना है, हारना नहीं
सभी को समझाना है घबराना नहीं। ❞
❝ बीमारी नहीं महामारी है
कैंसर दुनिया पर भारी है। ❞
❝ समाज को सुन्दर स्वस्थ बनाना हैं
कैंसर को भगाना हैं। ❞
❝ कैंसर की वजह से कमजोर हूं
कम खाता पीता हूं,
पर सुन ऐ जिन्दगी
एक पल में मैं सदियां जीता हूं। ❞
❝ अब गुटखा नहीं है खाना
बस कैंसर को है दूर भगाना। ❞
❝ सब्र की इम्तिहान लेती है ये बीमारी
अपनों को तोड़ देती है ये परेशानी,
दिल और दिमाग में जद्दोजहद चलती है
अपनों की पहचान इसी समय चलती है। ❞
❝ तम्बाकू से नाता तोड़ो
स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो। ❞
❝ कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिए
गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिए। ❞
❝ माना मैं कैंसर से लड़ नहीं सकता हूँ,
मेरे अपनों के सांत्वना पूर्ण शब्दों ने
मेरा हौसला बढाया है.
और मैंने एक अजीब से सुकून
का एहसास पाया है। ❞
❝ बीमारी नहीं महामारी है,
कैंसर दुनिया पर भारी है। ❞
❝ आप जल्द ही आपके लिए एक दया भी नहीं कर सकते
कभी नहीं पता कि कितनी देर हो जाएगी। ❞
❝ समय तेरे पास जब बहुत कम हो,
तो पल में सदियाँ जीने का हौसला रख.
आस्था उस खुदा, ईश्वर पर रख। ❞
❝ छोटी चीज़ों का आनंद लें, एक दिन के लिए आप देख सकते हैं
वापस जाना और महसूस करना कि वे बड़ी चीजें हैं। ❞
❝ लफ्ज़ों में क्या बताऊ मैं कहाँ खड़ा हूँ,
सबसे बड़ा जंग लड़ रहा हूँ और
जिन्दगी के नाजुक दहलीज पर खड़ा हूँ। ❞
❝ महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि कितने वर्षों में आपका जीवन लेकिन आपके वर्षों में कितना जीवन है। ❞
❝ छोटी चीज़ों का आनंद लें, एक दिन के लिए आप देख सकते हैं
वापस जाना और महसूस करना कि वे बड़ी चीजें हैं। ❞
❝ आँखों के आगे अंधेरा सा छाया है,
लगता है आखिरी वक्त आ गया है। ❞
❝ वो बहुत डरता है तम्बाकू और गुटखे के जहर से,
दरअसल उसके पिताजी तड़प के मरे थे कैंसर से। ❞
❝ सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है,
छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है। ❞
❝ किसी भी समय आपके पास कहने की शक्ति है
इसका मतलब नहीं है कि कहानी कैसे समाप्त होने जा रही है। ❞
❝ कैंसर की वजह से कमजोर हूँ, कम खाता पीता हूँ,
पर सुन ऐ जिन्दगी एक पल में भी मैं सदियाँ जीता हूँ। ❞
❝ कैंसर का भी इलाज होता है,
पर शक का इलाज कोई नहीं होता है। ❞
❝ हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,
वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है। ❞
❝ कैंसर का मतलब मौत नहीं,
और मौत का मतलब जिंदगी का अंत नहीं,
फिर किसी और दुनिया में आओगे,
कुछ ख्वाहिशों और उम्मीदों के पीछे दौड़ जाओगे। ❞
❝ कैंसर को हराना है, हारना नहीं
सभी को समझाना है घबराना नहीं। ❞
❝ सब्र की इम्तिहान लेती है ये बीमारी
अपनों को तोड़ देती है ये परेशानी
दिल और दिमाग में जद्दोजहद चलती है
अपनों की पहचान इसी समय चलती है। ❞
❝ धुम्रपान कर धुंएँ में जिन्दगी को न उड़ायें,
खतरनाक कैंसर से खुद को बचाएं। ❞
❝ कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिये,
गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिये। ❞
❝ माँ को हमने लड़ते हुए देखा है
दर्द से परेशान हो कर टूटते हुए देखा है
ये कैसी परीक्षा है भगवान कुछ समझ में नहीं आती
अच्छे लोगों के साथ ही ये परेशानी क्यों आती। ❞
❝ कैंसर मरीज को एक बार आनंद फिल्म जरूर दिखाए,
जिन्दगी जीने का हुनर और मौत से लड़ने का तरीका पता चला जाएगा। ❞
Read Also : World Cancer Day 2022 Theme In Hindi जागरूकता है जरूरी, करें अभियान जारी
Read Also : World Cancer Day 2022 Messages
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…