India News (इंडिया न्यूज), Mahadev: हिंदू शास्त्रों में हर भगवान के लिए एक दिन सुनिश्चित किया गया हैं। सनातन धर्म में भगवान शिव को सबसे उच्च स्थान प्राप्त है। इसलिए सोमवार का दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित किया गया है। अगर आप देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चहाते है तो सोमवार के दिन आप भगवान महादेव और माता पार्वती के लिए व्रत जरुर रखें। मान्यता के अनुसार सावन के दिनों मे शिव जी के लिए व्रत जरुर रखना चाहिए। इस से भोले भंडारी प्रसन्न होंगे और आपकी सारी इच्छांए पूरी करेंगे। इसी के साथ महादेव को प्रसन्न करने से कुंवारी लड़कियो को मनचाहा वर मिलता हैं। अगर आप सोमवार को यह उपाए करेंगे तो आपकी सारी मनचाही इच्छा तो पूरी होंगी।
चलिए अब हम आपको बताते है की सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाए करने चाहिए।
1. सोमवार को आप ब्रह्म मुहूर्त में उठे।
2. उठते ही भगवान शिव और माता पार्वती को प्रणाम करें।
3.इसके बाद घर की साफ-सफाई करें साथ ही गंगा जल से अपने घर की शुध्दि करें।
4. शुध्दि करने के बाद गंगा जल से स्नान करे और साफ सुथरे कपड़े पहने। अब हथेली में जल लेकर आचमन करें।
5. आचमन करते वक्त निम्न मंत्रों का जप करें
ॐ केशवाय नमः
ॐ नाराणाय नमः
ॐ माधवाय नमः
ॐ हृषीकेशाय नमः
ॐ गोविंदाय नमः
5. मंत्रों के जप के बाद सफेद कपड़े पहने और सूर्य देवता को जल अर्पण करें साथ ही निम्न मंत्रों का जप करें।
ॐ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।।
जितनी मेरी है उतनी ही आपकी भी…, T20 वर्ल्ड कप के बाद Virat Kohli की Anushka के लिए पोस्ट -IndiaNews
आप भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते समय गंगाजल में बेलपत्र, दूर्वा, शहद मिलाकर और दूध, घी, पंचामृत आदि जैसी चीजों से शिव जी का अभिषेक करें। इसके बाद आप सफेद पुष्प, फल, भांग, धतूरा, मदार आदि महादेव को अर्पित करें इसके साथ शिव चालिसा और शिव मंत्रो का उच्चारण भी करें। मनचाहा वर पाने हेतु आप अखंडित चावल से बनी खीर का भोग लगाएं और पूजा के अंत में आरती करते वक्त सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना करें।
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…