Yearly Horoscope May 18 Born People: मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। 18 मई को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होगा। न्यूमरोलॉजी के अनुसार 18 मई को जन्मे लोगों के स्वामी मंगल ग्रह हैं। तो आइये न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह से जानते हैं कि 18 मई को जन्मे लोगों का साल 2024 कैसा रहेगा।

ना करें जल्दबाजी में कोई भी काम

न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार 18 मई को जन्मे लोगों के लिए ये साल बेहद अच्छा रहेगा, खासकर पढ़ने वाले बच्चों के लिए सफलता भरा रहने वाला है। ये साल आपके लिए आर्थिक तौर पर अच्छा रहेगा। आपके पिछले रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे। बस जल्दबाजी में कोई भी काम ना करें। प्लानिंग के साथ काम करें और जो भी काम करें उसे अधूरा ना छोड़े।

कोई भी नया काम शुरू करने से बचें, जानिए क्या कहते हैं 17 मई को जन्मे लोगों के सितारे

जरूर करें पेपर वर्क करते समय जांच-पड़ताल

न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार आप नए नए लोगों से मिलेंगे, नए कॉन्टेक्ट्स बनाएंगे। लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप्स बनेंगी, जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगी। प्रॉफेशनल फंट्र की बात करें तो आपके प्रमोशन की संभावना है। आपका लोगों के बीच मान-सम्मान बढ़ेगा। अगर आप लेखक हैं या किसी भी तरह के राइटिंग वर्क में हैं तो आपके लिए ये साल अच्छा रहेगा। बिजनेस करने के लिए भी अच्छा साल है, लेकिन पेपर वर्क करते समय जांच-पड़ताल जरूर करें वर्ना नुकसान उठाना पड़ सकता है।

पॉजिटिव बदलावों के साथ सफलता भरा रहेगा ये साल, जानिए क्या कहते हैं 16 मई को जन्मे लोगों के सितारे

व्यक्तित्व और स्वभाव

न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 9 वाले लोग बेहद साहसी, परिश्रमी और ऊर्जावान होते हैं। इन्हें हंसी-मजाकर करना पंसद होता है और इसी कारण ये अपने दोस्तों में भी लोकप्रिय होते हैं। लेकिन मंगल ग्रह का प्रभाव होने के कारण इनको क्रोध भी जल्दी आ जाता है। ये लोग अनुशासन प्रिय होते हैं।

बन रहा धन लाभ का योग, जानिए क्या कहते हैं 15 मई को जन्मे लोगों के सितारे