होम / Abortion Banned अमेरिका के टेक्सास में फिर गर्भपात पर लगा बैन

Abortion Banned अमेरिका के टेक्सास में फिर गर्भपात पर लगा बैन

India News Editor • LAST UPDATED : October 9, 2021, 7:36 am IST

संबंधित खबरें

Abortion Banned
इंडिया न्यूज, वॉशिंगटन:

अमेरिका के टेक्सास में पिछले काफी समय से गर्भपात का मामला चल रहा है। यहां के फेडरल अपील कोर्ट ने राज्य सरकार को अस्थायी रूप से अधिकांश गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी है। जबकि पहले, डिस्ट्रिक्ट जज रॉबर्ट पिटमैन ने सरकार के नए गर्भपात कानून पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला सुनाया था। डिस्ट्रिक्ट जज के फैसले के बाद टेक्सास में गर्भपात करने वाले क्लीनिक खुल गए थे। इससे नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों ने भी राहत मिली थी लेकिन अब फिर से अपील कोर्ट ने सरकार को गर्भपात पर बैन लगाने की अनुमति दी है। दरअसल, जज रॉबर्ट पिटमैन ने अपने 113 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है जिसमें कहा कि नया गर्भपात कानून टेक्सस के नागरिकों के बेहद बुनियादी, जरूरी और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।

Connect Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें