होम / अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए आग आएं देश

अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए आग आएं देश

Vir Singh • LAST UPDATED : September 10, 2021, 7:19 am IST

संबंधित खबरें

निवेश नहीं किया तो देश में पड़ सकती है भुखमरी

इंडिया न्यूज, काबुल :

Aafghan Economy : अफगानिस्तान की ध्वस्त हुई इकोनॉमी को संभालने के लिए दुनिया भर के देशों को आगे आना चाहिए। अगरा ऐसा नहीं किया गया यानी अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था में निवेश नहीं किया गया तो देश में भुखमरी पड़ सकती है। लाखों लोग गरीबी के दलदल में फंस सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की विशेष राजनयिक देबोराह लियोन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश को यह डर भी खत्म करना चाहिए कि तालिबान के टेकओवर से अफगानिस्तान के पड़ोसी मुल्कों पर भी असर देखने को मिलेगा। लियोन ने कहा कि अफगानिस्तान में बने मानवीय संकट का समाधान तलाशने के लिए कोशिशें करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय एक और संकट अफगानिस्तान के आगे मुंह बाए खड़ा है, क्योंकि अफगानिस्तान की अरबों डॉलर की संपत्ति को फ्रीज किया जा रहा है। इससे अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी और साफ है कि लाखों लोग गरीबी और भुखमरी से घिर जाएंगे। बड़ी संख्या में देश से पलायन शुरू हो सकता है और अफगानिस्तान कई पीढ़ियों पीछे जा सकता है। ने कहा, अर्थव्यवस्था को कुछ महीनों का वक्त मिलना चाहिए। तालिबान को कुछ वक्त दिया जाना चाहिए कि वह दिखा सके कि उसका इस बार क्या प्लान है। खासतौर पर मानवाधिकार, लैंगिक न्याय और आतंक के खिलाफ जंग के मामले में उसकी प्रतिबद्धता को देखने की जरूरत है।

पैसों का आवागमन न हो बाधित

देबोराह लियोन ने कहा, मेरी राय है कि अफगानिस्तान में पैसों के आवागमन को बाधित नहीं होने देना चाहिए। यदि मनी का फ्लो बना रहेगा तो अर्थव्यवस्था और समाज को बिखरने से बचाया जा सकेगा। हालांकि इसके साथ ही यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि उस रकम का बेजा इस्तेमाल तालिबान की ओर से न किया जा सके। दरअसल अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक के पास 9 अरब डॉलर का रिजर्व है। इसमें से बड़ा हिस्सा अमेरिका के पास जमा है, जिसे उसके समर्थन वाली सरकार के गिरने और तालिबान राज आने के बाद फ्रीज कर दिया गया है। इससे अफगानिस्तान में बड़ा आर्थिक संकट पैदा होने का खतरा हो गया है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Amitabh Bachchan ने शुरू की केबीसी 16 की शूटिंग, बिना ब्रेक के काम करते दिखे बिग बी, देखें तस्वीरें -Indianews
Elon Musk: जल्द स्मार्ट टीवी ऐप लॉन्च करेंगे एलन मस्क, अब एक्स यूजर्स को मिलेगा एक खास तोहफा-Indianews
खुद के खर्चे उठाने वाली महिलाओं पर ये क्या बोल गई Nora Fatehi, एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक -Indianews
Zeenat Aman की मां ने बेटी के करियर के लिए दी बड़ी कुर्बानी, नौकरी से भी धोना पड़ा हाथ -Indianews
आमिर खान ने प्रीति जिंटा तक, क्रिकेट में जान छिड़कते हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स -Indianews
Mumbai: थाने के अंदर एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, टूट गए दांत- indianews
Russia: पुलिस हिरासत में गए रूस के उप रक्षा मंत्री तैमूर इवानोवा, जानें क्या है आरोप-Indianews
ADVERTISEMENT