India News (इंडिया न्यूज) MP Board 12th Result New Update 2023, दिल्ली: बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर है जिन स्टूडेंट ने 12वीं में टॉप किया है उन सभी को सरकार की ओर से एक ई-स्कूटी दी जाएगी। खास बात यह है कि इस बार लड़कों को भी ई-स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। इससे पहले सिर्फ उन लड़कियों को ही स्कूटी मिलती थी जिन्होंने 12वीं में टाॅप किया है बता दें कि यह तोहफा मध्य प्रदेश सरकार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देने का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्राओं के साथ छात्रों को भी स्कूटी देने का ऐलान भोपाल में सम्मान एवं संवाद समारोह के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने 75% से अधिक नंबर लाने वाले 78 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवींद्र भवन में प्रदेश की प्रतिभाओं पर केंद्रित मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं पर केन्द्रित मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं का परचम ई-बुकलेट का विमोचन भी किया।
बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 55.28% रहा है 12वीं की परीक्षा में मोली नेमा ने कला वर्ग में टॉप किया जबकि गणित में नारायण शर्मा और कॉमर्स में प्रिंसि खेमसारा और बाॅयोलाजी में विकास द्विवेदी ने टॉप किया है।वहीं परीक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 आयोजित की गई थी।