होम / हरियाणा: शिक्षा विभाग में 23696 पद खाली, कैसे होगी पढ़ाई

हरियाणा: शिक्षा विभाग में 23696 पद खाली, कैसे होगी पढ़ाई

Amit Gupta • LAST UPDATED : August 25, 2021, 10:02 am IST

-सबसे ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 13073 खाली, रेंग रही है शिक्षा व्यवस्था
-प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों और अधिकारियों की किल्लत
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
प्रदेश का शिक्षा विभाग निरंतर सुर्खियों में रहता है। कई बार कार्यशैली के चलते तो कई बार खराब परीक्षा परिणाम के चलते। किसी भी विभाग की परफारमेंस वहां के स्टाफ की कार्यशैली पर निर्भर रहती है। ऐसे में वहां पूरा स्टाफ का होना जरूरी है। ऐसा न होने के चलते काम में दिक्कत आनी तय है। ऐसा ही कुछ हो रहा है शिक्षा विभाग में, जहां शिक्षण और गैर शिक्षण वर्ग में कुल में से करीब 38 फीसदी पद खाली हैं, जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार शिक्षा विभाग में कुल 63,179 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 23,696 पद खाली हैं। विभाग में स्टाफ का टोटा निरंतर कार्यशैली को प्रभावित कर रहा है और विभागीय कर्मचारी भी निरंतर मांग करते रहे हैं कि खाली पदों को भरा जाए, ताकि उनके ऊपर से दबाव कम हो सके। ये बता दें कि नीचे दिए गए सभी आंकड़े 1 जुलाई, 2021 तक के हैं जो कि गत विधानसभा मानसून सत्र में पटल पर रखे गए थे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.