India News (इंडिया न्यूज), AAI JE Admit Card 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए गये उम्मीदवारों के लिए अपडेट दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस एवं एकाउंट्स) और जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर, फाइनेंस, फायर सर्विसेस और लॉ) के कुल 342 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए गये उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी करेगा। एएआइ द्वारा एडमिट कार्ड 2023 को जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट, aai.aero पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, पहले चरण में उम्मीदवारों को एएआइ द्वारा 14, 15, 21 और 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सीबीटी में सम्मिलित होना होगा। सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगा। सीबीटी ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी। सीबीटी में जनरल इंटेलीजेंस एण्ड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न दिए जाएंगे। सिलेबस को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट होगा, उन्हें इसके बाद एमएस ऑफिस में कंप्यूटर लिट्रेसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट / फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट (पदों के अनुसार अलग-अलग) के लिए बुलाया जाएगा।
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर असिस्टेंट और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (विज्ञापन सं.03/2023) जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2023 तक घोषित की गई थी। जिसके बाद अब पहले चरण में सीबीटी का आयोजन 14, 15, 21 और 23 अक्टूबर को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…