इंडिया न्यूज़(दिल्ली): राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड हर बार साल डेंटल और मेडिकल कॉलेजो में दाखिले के लिए नीट पीजी की परीक्षा करवाती है,यह परीक्षा कुल 800 नंबरो की होती जिसमे 200 सवाल होते है,कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती,यह परीक्षा तीन घंटे तीस मिनट की होती है.
बेसिक पर ध्यान देना -बेसिक कॉसेप्ट पर ध्यान दे,इसमें समय लगेगा इस के लिए तैयारी पहले से शुरू कर दे.
ग्रांट टेस्ट रिजल्ट पर ध्यान देना -अपने ग्रांट टेस्ट के रिजल्ट का ठीक से विश्लेषण करे,यह टाइम मैनेजमेंट में आपकी सहयता करेगी.
अपने फोकस पर ध्यान स्पष्ट रखे- अपना लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखे ,अगर आपने सोच लिया है की आपको मेडिकल फील्ड में जान है फिर पिछली चीजे भूल कर अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर लगाए और अपने स्वास्थ का ध्यान रखे.
पिछले साल के सवालो पर धयान देना- पिछले कुछ सालो के सवालो को हल रहे,इस से आपको सवालो के पैटर्न के बारे में पता चलेगा यह परीक्षा में बहुत कारगर होगा.
उचित नींद ले – एक दिन में 7 -8 घंटे के नींद ले ,यह आपको दिन आपका ध्यान केंद्रित रखेगा.
अंतिम समय में न पढ़े- अंतिम समय में बिल्कुल भी न पढ़े यह परीक्षा में आपका ध्यान भटका सकता है.