India News(इंडिया न्यूज), AIIMS B.Sc Nursing: एम्स ने बीएससी नर्सिंग 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं और वो सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसी के साथ एम्स ने कट ऑफ भी जारी कर दिए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
एम्स बीएससी नर्सिंग के रिजल्ट जारी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा 8 जून और 9 जून को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों की सूची एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट पीडीएफ में उनके रोल नंबर, श्रेणी, प्रतिशत और रैंक के साथ दी गई है।
कट ऑफ
इस प्रकार किया गया विकल्प अंतिम होगा और उसके बाद वरीयता क्रम सहित कोई भी दावा इस संबंध में स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्थान ने उम्मीदवारों को 19 जून से 22 जून के बीच अपने प्रमाण पत्र अपलोड करने को कहा है। संस्थान ने कहा, “उम्मीदवार, जो प्रासंगिक प्रमाण पत्रों की प्रारंभिक जांच के आधार पर ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस सीटों के लिए योग्य नहीं पाए जाते हैं, उन्हें यूआर के रूप में माना जाएगा यदि उनका रैंक यूआर मेरिट सूची के कट ऑफ रैंक के भीतर है या उन्हें सीट आवंटन के लिए इस सूची में योग्य नहीं माना जाएगा यदि उनका रैंक यूआर मेरिट सूची के कट ऑफ रैंक से बाहर है।
Sarkari Naukri: गुजरात में 7 हजार से ज्यादा टीचर्स की होगी भर्ती, सरकार का बड़ा फैसला-Indianews
कैटेगरी कट ऑफ
UR 6,391
EWS 6386
EWS-PwBD 5496
OBC-NCL 9851
OBC (NCL) PWBD 3931
SC – ST 13963-13926
SC PWBD 7728