AIIMS Jodhpur Recruitment 2023: यदि आप ऐसी नौकरी की तलाश कर रहें हैं जिसमें कोई परीक्षा न हो सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर आपका चयन हो जाए, तो ये खबर आपके लिए है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, (AIIMS) जोधपुर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां 12 महीने के लिए या नेक्स्ट इंटरव्यू साइकिल आने तक के लिए हैं। इस भर्ती के लिए जो भी पहले आवेदन करेगा उसे मान्यता दी जाएगी। उम्मीदवार इस मौके को हाथ से जाने न दें और लास्ट डेट के पहले आवेदन कर दें।
आवेदन के लिए योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने विभाग के मुताबिक संबंधित विषय में एमडी या डीएनबी की डिग्री ली हो। इसके अलावा पीएचडी और एमएस किए उम्मीदवार भी भर्ती के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
बात करें आयु सीमा की तो इस पद के लिए 45 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 मई 2023 के आधार पर की जाएगी और आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। वहीं जो उम्मीदवार किसी और जगह काम कर रहे हैं उन्हें इंटरव्यू के टाइम नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। पेमेंट केवल डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से एम्स जोधपुर के नाम पर ही बनवाना होगा।
ऐसे होगा चयन
इन पद पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू का आयोजन 1 मई 2023 के दिन एम्स जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। सुबह दस बजे से इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे। वहीं उम्मीदवार की लिस्ट एम्स जोधपुर की वेबसाइट – aiimsjodhpur.edu.in पर चेक की जा सकेगी। यहीं से आपको इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियां भी मिलेंगी। इंटरव्यू के समय उम्मीदवार अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी ले जाएं जिनकी लिस्ट नोटिस में दी हुई है।
वेतन
बात करें वेतन की तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 67,700 रुपये महीने वेतन के साथ ही दूसरे एलाउंस भी मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप एम्स जोधपुर की वेबसाइट – aiimsjodhpur.edu.in चेक कर सकते हैं।
Also read: 10वीं, ITI पास के लिए इसरो में नौकरी करने का शानदार मौका, 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी