India News (इंडिया न्यूज) Allahabad University Entrance Exam 2023, दिल्ली: यदि आपने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन किया है और आप परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे है तो बता दें केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा हो चुकी है। आगामी दो और तीन जून को देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश निदेशक प्रोफेसर जे.के पति ने बताया कि दो जून को सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पाली में एलएलएम एवं एलएलबी और अपराह्न दो से चार बजे की दूसरी पाली में एमकॉम की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं, तीन जून को सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पाली में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में पीजीएटी-1 (परंपरागत पाठ्यक्रमों की परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा। सत्र 2023-24 के लिए परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) दो से पांच जून तक आयोजित की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा के लिए छह राज्यों के 11 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जयंत कुमार पति के अनुसार नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षाएं होंगी। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, पश्चिमी बंगाल के कोलकाता, बिहार के पटना और केरल के तिरुवनंतपुरम में केवल ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा होगी।
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और आधार कार्ड लेकर जाना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर जाएं। जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रोफेसर जे.के पति ने बताया कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का स्कोर परास्नातक और अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।
Also Read: वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 89.25% स्टूडेंट्स ने मारी बाजी
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…