India News (इंडिया न्यूज) AP SSC Result 2023 Out, दिल्ली: वे छात्र जिन्होंने इस साल की एपी एसएससी परीक्षा दी थी और रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे,तो बता दें कि आपका इंतजार अब खत्म हुआ। क्योंकि आंध्र प्रदेश ने एसएससी यानी दसवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, आंध्र प्रदेश ने रिलीज किया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in. के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि ये रिजल्ट करीब 6.5 लाख छात्रों के लिए जारी किया गया हैं। एपी एसएससी एग्जाम अप्रैल महीने में 3,349 केंद्रों पर आयोजित किए गए थे। इस परीक्षा का रिजल्ट अब जारी हुआ है। इस बार का कुल पास प्रतिशत 72.26 प्रतिशत रहा। इस साल दसवीं के एग्जाम 3 अप्रैल के दिन शुरू हुए थे और 18 अप्रैल 2023 को खत्म हुए थे। मई की शुरुआत में एक महीने के अंदर ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर AP SSC Result 2023 का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे। हॉल टिकट नंबर और पूछे गए बाकी डिटेल डालें और एंटर का बटन दबा दें।
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे चेक कर लें और डाउनलोड करके प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।