इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटीईटी आनलाइन लिया जाएगा। अभी तक आफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने आनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। परीक्षा 20 भाषाओं में होगी। परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है, सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 सितंबर से मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 20-09-2021 से शुरू होगी और आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19-10-2021 को (मंगलवार) 23:59 बजे तक है। शुल्क का भुगतान 20-10-2021 (बुधवार) तक 15:30 बजे से पहले किया जा सकता है।

Also Read: Online education : बेहतर विकल्प, पर दायरा सीमित, गांवों में पढ़ पा रहे सिर्फ 8 फीसदी बच्चे

यह रहेगा आवेदन शुल्क
केवल पेपर क या कक- सामान्य/ओबीसी रु. 1000/-
पेपर क और कक दोनों- सामान्य/ओबीसी रु. 1200/-

हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also Read : REET Admit Card 2021: रीट के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

Connect With Us:- Twitter Facebook