होम / Aasam Board 12th Result: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, स्टूडेंट्स इन स्टेप से करें चेक

Aasam Board 12th Result: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, स्टूडेंट्स इन स्टेप से करें चेक

Mohini • LAST UPDATED : June 6, 2023, 10:26 am IST

India News (इंडिया न्यूज) Aasam Board 12th Result Declared 2023, दिल्ली: यदि आपने असम बोर्ड की परीक्षा दी थी और आप अपने रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे तो बता दें असम हॅायर सेकेंड्री एजु्केशन काउंसिल ने असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, या resultsassam.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 12वीं आर्ट्स का कुल प्रतिशत 70.12% दर्ज किया गया है। वहीं 12वीं कॅामर्स का रिजल्ट 79.57% प्रतिशत और साइंस का 84.96% है। इस साल 12वीं कॅामर्स में सुकन्या कुमार टॅाप पर रही है। जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में संकल्पजीत सैकिया ने 490 अंकों के साथ टॅाप किया है।

बता दें कि असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 20 मार्च के बीच किया गया था। और प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच किया गया था।

वहीं असम बोर्ड 12वीं के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो, साइंस में छात्रों को प्रतिशत 92.19% था। कॉमर्स में पास प्रतिशत 87.27% दर्ज किया गया था. आर्ट्स के छात्रों ने 83.48% नंबर हासिल किए थे. अब इस वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स इन स्टेप के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है।

स्टूडेंट्स इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, या resultsassam.nic.in पर जांए।
यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें।
होमपेज पर ‘असम एचएस रिजल्ट 2023’ के लिंक पर क्लिक करें।
इतना करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
12वीं रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहे तो एक प्रिंट निकाल लें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT