India News (इंडिया न्यूज) Banaras Hindu University Admission 2023, दिल्ली: यदि आप बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना देख रहें है तो ये खबर आपके लिए हैं। बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। इस परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा। इन परीक्षाओं का आयोजन 26 से 30 अप्रैल 2023 के बीच किया जाएगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय समिति कक्ष में स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बता दें कि कक्षा 9 और कक्षा 11 में आर्ट्स, कॉमर्स, बायोलॉजी,मैथ विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए 1,12,693 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षाओं को सफल बनाने के लिए कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 20 परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय परिसर में और 22 परीक्षा केंद्र परिसर से बाहर बनाए गए हैं। बीएचयू स्कूल प्रवेश 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ई-लॉटरी के माध्यम से होगा एडमिशन

नर्सरी, एलकेजी, कक्षा-1 और 6 की प्रवेश प्रक्रिया ई-लॉटरी से होगी। यह प्रक्रिया 23 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए 22,899 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आवेदन करने वाले बीएचयू की वेबसाइट के जरिये ई-लॉटरी का लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी स्कूल एंट्रेंस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल और सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश मिलता है। बीएचयू में प्रवेश पाने के लिए आपको योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

Also read: भीषण गर्मी के चलते अब इस राज्य में बदली स्कूल की टाइमिंग, डीएम ने जारी किया आदेश