एजुकेशन

CSBC Bihar Constable Exam: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चढ़ी नकल की भेंट, एग्जाम कैंसिल, वीडियो वायरल!

India News (इंडिया न्यूज), CSBC Patna Cancelled Bihar Police Constable Exam 2023: एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार जातीय जनगणना रिपोर्ट को जारी कर गदगद हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हर बार नकल मुक्त परीक्षा के उनके दावे खोखले होते नजर आ रहे हैं। सरकार के बड़े- बड़े दावों पर पानी फिरता जा रहा है। हम यू ही नहीं कह रहे हैं आइए समझते हैं पूरा माजरा क्या है।

बिहार एक ऐसा राज्य जहां से एक से बढ़ कर एक ऑफिसर निकलते हैं। लेकिन इस राज्य की बदकिस्मती कहें या लचर शिक्षा व्यवस्था। जहां स्कूल परीक्षा तो छोड़ दीजिए बड़े परीक्षा में भी धांधली हो जाती है। इतना ही नहीं अक्सर पेर लीक भी हो जाते हैं। अब हालिया मामले को ही देख लीजिए जब सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, पटना की ओर से सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 को अचानक कैंसल करना पड़ा। 1 अक्टूबर को जो परीक्षा ली गई थी उसे भी रद्द कर दिया गया। साथ ही आगामी  7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तारीखों को भी बदलना पड़ा।

हर बार की तरह वजह थी नकल। दरअसल ये जानकारी सामने आ रही है कि जो परीक्षाएं ली गई थीं उनमें बहुत ज्यादा अनियमित्त की शिकायत मिल रही थी। बहुत ज्यादा नकल की शिकायत आ रही थी। जिसे देखते हुए एग्जाम को कैंसिल करने का फैसला लिया गया।

नकल का वीडियो वायरल

जब इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। तब कई तरह के सवाल उठ रहे थे।  एग्जाम देते समय अलग-अलग जिलों में बहुत से कैंडिडेट्स इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ धरदबोचे गए थे। इससे पहले आंसर-की भी लीक होने की सूचना मिली थी। हद तो तब हो गई जब पेन पेपर से लिखकर परीक्षा के आंसर सोशल मीडिया पर वायरल बदमाशों ने कर दिए थें। इन सबके बाद बोर्ड ने परीक्षा कैंसिल करने का फैसला लिया। कई जिलों से बहुत से चीटर और सॉल्वर गिरोह के लोगों को पकड़ा गया।

दोनों शिफ्टों का पेपर कैंसिल

कई जगहों से बहुत से चीटर गिरफ्तार भी हुए हैं। इन्हें आंसर-की रिलीज के आरोप में अरेस्ट किया गया। बोर्ड ने एक अक्टूबर को हुई दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया है। अपडेट के लिए सीएसबीसी पटना की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर वीजीट करते रहें। 

यह भी पढ़ें:- 

 

Reepu kumari

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

8 hours ago