India News (इंडिया न्यूज),NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम झारखंड के हजारीबाग में एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर, एक स्कूल के प्रिंसिपल और स्टेट बैंक के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने ब्लू डार्ट नामक कूरियर कंपनी के हजारीबाग स्थित ठिकाने का भी निरीक्षण किया है। पेपर लीक मामले में पटना से परीक्षा का आधा जला हुआ प्रश्नपत्र बरामद किया गया था। सीबीआई पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए बैंक से लेकर कूरियर कंपनी और स्कूल तक की जांच कर रही है। सभी लोगों से पूछताछ जारी है।
मामले की जांच शुरु
जानकारी के अनुसार, इस प्रश्नपत्र के सीरियल नंबर की जांच से पता चला है कि यह हजारीबाग के मंडी रोड स्थित ओएसिस स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र का है। इस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था। उन्हें शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने और नियमानुसार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। सीबीआई की टीम उनसे करीब दो घंटे से पूछताछ कर रही है।
बैंक पर भी सवाल
बीते बुधवार को CBI की टीम ने हजारीबाग स्थित SBI की उस शाखा के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जहां प्रश्नपत्र रखे गए थे। यहां के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। इससे पहले बिहार ईओयू की जांच में यह बात सामने आई थी कि प्रश्नपत्र हजारीबाग के सुदूर इलाके में कूरियर कंपनी के सेंटर पर पहुंचे थे और उसके बाद प्रश्नपत्रों के ट्रंक ई-रिक्शा से बैंक तक पहुंचाए गए थे। प्रश्नपत्र मिलने से लेकर उनके रख-रखाव तक में बैंक में लापरवाही की भी बात सामने आ रही है। खबर है कि सीबीआई की टीम जल्द ही रांची और देवघर भी पहुंच सकती है।