SSC CGL Vacancy 2023: आजकल सरकारी नौकरी पाना कोई आम बात नहीं है। ज्यादातर युवा घर से बाहर रहकर कोचिंग सेंटरों से नौकरी की तैयारी करते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है।और एसएससी सीजीएल में नौकरी पाने का सपना देख रहें है तो ये खबर आपके लिए हैं। आपको बता दें कि एसएससी ने सीजीएल 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इस तिथि से करें आवेदन

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम यानी सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन 1अप्रैल को जारी कर दिया है। जिससे लाखों कैंडीडेट्स का इंतजार समाप्त हो गया है। वे कैंडिडेट्स जो एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल 2023 से शुरू होगी जो 3 मई 2023 को समाप्त होगी।

उम्मीदवार एसएससी की ssc.nic.in. वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों में सुधार करने की तिथि 7 और 8 मई है। इस भर्ती के माध्यम से लगभग 7500 पद भरे जाएंगे. हालांकि ये संख्या अनुमानित है जिसमें बदलाव संभव है।

इतना होगा आवेदन शुल्क

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपये शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवार,एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

क्या है योग्यता

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पद के हिसाब से योग्यता नोटिफिकेशन में दी गई है। बात करें एज लिमिट की तो ये भी पद के हिसाब से अलग-अलग है।

कब होगी परीक्षा

एग्जाम कैलेंडर में दी गई जानकारी के अनुसार एसएससी सीजीएल टियर वन सीबीटी परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा। हालांकि तारीखों में चेंज भी हो सकता है. टियर 2 परीक्षा की तिथि अभी साफ नहीं हैं,लेकिन ये एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होगा।

Also read: क्या स्कूली बच्चों पर फिर वार करेगा कोरोना ? पैरेंट्स की बड़ी टेंशन