India News (इंडिया न्यूज), CAG Recruitment 2023: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने 1773 प्रशासनिक सहायक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी जिसके लिए उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया 17 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। अत: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cag.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2023 तक है।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होना जरुराी है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

इसमें भर्ती के लिए आवेदकों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सीसीसी यानी कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट लिया हो।

वेतन

एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर चयनित के लिए उम्मीदवार को वेतन लेवल 4 पे मैट्रिक्स के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब सीएजी भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें: इन्टरव्यू का तीसरा चरण आज, साथ लेकर जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट