इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Career For Writers : कुछ लोगों को लिखने का बहुत शौक होता है। वे किसी भी टॉपिक पर लिख सकते हैं। कई बार हमें लिखने का शौक तो खूब होता है, लेकिन समझ में नहीं आता है कि लेख की शुरुआत कहां से करें। अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो ये राइटिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
राइटिंग में करियर बनाने में काफी अच्छा स्कोप है और इसमें कमाई के भी काफी अच्छे अवसर हैं। सबसे बड़ी बात है कि आपकी राइटिंग स्किल आपको काम और शोहरत, दोनों दिला सकती हैं
किसी भी लेख को लिखने से पहले अपनी टार्गेट आडियंस को समझें। आप यह लेख किसके लिए लिख रहे हैं और इसका मीडियम क्या रहेगा। इमेजिनेशन ही एक ऐसी चीज है, जिससे आप हर तरह का सीन क्रिएट कर सकते हैं। इसलिए क्रिएटिव एंगल पर अपनी सोच को बिल्कुल फ्री कर दें।
Also Read : Scope For Freshers फ्रेशर्स के लिए बहुत स्कोप, ऐसे बनेगा शानदार करियर
किसी भी लेख में बार-बार एक ही शब्द रिपीट न करें। शब्दों या वाक्यों को रिपीट करने से रीडर्स बोर हो जाते हैं। इसलिए एक जैसे शब्दों का प्रयोग न करके उसके जैसे समान अर्थ वाले शब्दों का प्रयोग करें। बहुत कठिन शब्दों के बजाय आसान भाषा का इस्तेमाल करें। जहां जरूरत हो, वहां उदाहरण भी दें।
आप जिस टॉपिक पर लिख रहे हैं, अगर आपके पास उससे जुड़ा कोई पर्सनल एक्सपीरियंस है तो रीडर्स के साथ उसे शेयर करें। इससे वे टॉपिक और आपके भावों को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। साथ ही उन्हें गुमराह न करते हुए टॉपिक की पूरी जानकारी दें।
टॉपिक के हिसाब से उसे लिखने की जगह ढूंढें। ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप आफिस या घर के कंफर्ट से ही अपना राइटिंग असाइनमेंट पूरा करें। आप चाहें तो छोटी वेकेशन प्लान कर सकते हैं या किसी कॉफी हाउस भी जा सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज) UP bulldozer action : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा…
इस साल 29 अक्टूबर को दिवाली का स्वागत समारोह लेबर सरकार के तहत उनकी हालिया…
India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC RO/ARO Exam Date: UP लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुसमुंडा कोल परियोजना में दर्दनाक…
पुरानी से पुरानी Diabetes को जड़ से बाहर निकाल फेकेगी घर के पास लगे इस…
अनुमान है कि मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा, जो सितंबर में हुए राष्ट्रपति…