India News (इंडिया न्यूज) CBSE Board 10th, 12th Result 2023, दिल्ली: जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी,वे अब अपने रिजल्ट के आने का इंतजार कर रहें हैं। आपको बता दें कि आपका ये इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला हैं। सीबीएसई बोर्ड मई माह के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि यह अभी सिर्फ कयास है और बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जारी करने की तारीखों के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।

एक ही दिन जारी हो सकता है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 38 लाख छात्र-छात्राओं ने दी है। और सभी स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं की क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे एक साथ जारी होंगे। क्योंकि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल-मई में हुई थी और उसका रिजल्ट जून में जारी कर दिया गया था। वहीं इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू थीं, इस बात को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब बोर्ड ने परीक्षा पहले ली है तो रिजल्ट भी पहले जारी हो सकता है। वहीं साल 2022 में बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा एक साथ की थी। पहले कक्षा 12वीं और बाद में 10वीं का परिणाम जारी किया गया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई बोर्ड के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को डिजिलॉकर,एसएमएस और उमंग ऐप से माध्यम से भी चेक किया जा सकता है।

Also read: इंडियन रेलवे में 500 से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती,अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन