India News (इंडिया न्यूज), CBSE Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की मुख्य परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे समाप्त होंगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की सघन चेकिंग होगी। आज 10वीं संस्कृत विषय और 12वीं हिंदी ऐच्छिक और हिंदी कोर विषय की परीक्षा है। जारी बोर्ड के मुताबिक, परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 1.30 बजे होंगी। हालांकि छात्रों को केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। इस साल परीक्षा में देश-विदेश के 26 देशों से 39 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा के समय छात्रों को अपने साथ केवल पारदर्शी पानी की बोतल और पारदर्शी पेन लाना होगा। इसके अलावा स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड और बोर्ड से प्राप्त एडमिट कार्ड भी साथ लाना होगा। इसके अलावा कोई भी सामान परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
परीक्षार्थियों को बिना एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं, बोर्ड ने कहा कि बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए उन्हें एडमिट कार्ड जरूर लाना होगा।
छात्र को तनाव से दूर रहना चाहिए – जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती है, छात्रों को अक्सर फेल होने या कम अंक आने की चिंता सताने लगती है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…