इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज, ( CBSE Compartment and Improvement Examination) : ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 2020-21 में सभी विषयों की परीक्षा रेगुलर या प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में दी और उनका रिजल्ट कंपार्टमेंट था और वे कंपार्टमेंट की परीक्षा (2021-फर्स्ट टर्म) और टर्म-2 में भी पास नहीं हुए। उनको सीबीएसई ने तीसरा एक और कक्षा पास करने का मौका दिया हैं । जिसके लिए बिना लेट फीस आवेदन करने का अंतिम दिन आज यानि 30 जुलाई हैं और लेट फीस के साथ 1 अगस्त तक भर सकते हो । परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को करवाई जाएगी ।
इन बारहवीं व दसवीं कंपार्टमेंट की परीक्षा में श्रेणीनुसार 67, 743 और दसवीं में 1,07, 689 विद्यार्थी हैं । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूलों को लिस्ट आॅफ कैंडिडेट्स (एलओसी) जमा कराने को कहा है। तीसरी बार में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी प्राइवेट स्टूडेंट के रुप में परीक्षा दे सकेंगे, इसलिए जो विद्यार्थी इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट करना चाहते हैं तो यह उनके लिए सुनहरा मौका होगा ।
सीबीएसई की ओर से जारी रिजल्ट में बारहवीं में 67, 743 और दसवीं में 1,07, 689 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई है। बोर्ड परीक्षा की तारीख रिजल्ट के दिन ही घोषित कर चुका है। कंपार्टमेंट की परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। अब बोर्ड ने इसकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि कंपार्टमेंट की परीक्षा टर्म-2 के कोर्स के आधार पर होगी।
बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक परीक्षा संगम के माध्यम से एलओसी को जमा करना होगा। एलओसी में जिन विद्यार्थियों का नाम होगा उन्हें ही कंपार्टमेंट की परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। ऐसे छात्र जिन्होंने 2020-21 में सभी विषयों की परीक्षा रेगुलर या प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में दी और उनका रिजल्ट कंपार्टमेंट था और वे कंपार्टमेंट की परीक्षा (2021-फर्स्ट टर्म) और टर्म-2 में भी पास नहीं हुए। ऐसे विद्यार्थियों को पास होने के लिए तीसरा अवसर प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में मिलेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख जल्द ही जारी की जाएंगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : लाल सिंह चड्ढा सॉन्ग ‘तूर कल्लैया’ आउट : आमिर खान के इस सॉन्ग के जरिए आत्म-प्रेम को परिभाषित किया है
ये भी पढ़े : आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स किन की करता हैं सहायता, कब तक करें आवेदन व राशि,जानें
ये भी पढ़े : क्या हैं द रोड्स स्कॉलरशिप फॉर इंडिया, फायदा व आवेदन कैसे करें ,जानें
ये भी पढ़े : आरसीएफएल एमटी 33 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती, कब तक करें आवेदन,जानें
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…