CBSE Practical Exam: आज, 02 जनवरी से सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। CBSE बोर्ड के चेयरमैन निधि छिब्बर ने प्रधानाचार्य को लिखे पत्र में कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट, आंतरिक मूल्यांकन 02 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।

प्रैक्टिकल के दौरान जेईई होने की संभावना

आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट बोर्ड के द्वारा तय किए गए शेड्यूल के भीतर किए जाएंगे। इनमें बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा। साथ ही बोर्ड प्रैक्टिकल के शेड्यूल के दौरान, जेईई (मेन) आयोजित होने की संभावना है।

Also Read: नए साल के पहले ही दिन दूसरा भूकंप, दिल्ली-हरियाणा के बाद बंगाल की खाड़ी में महसूस किए गए झटके