India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Board 10th & 12th Registration 2024: वो छात्र जो सीजीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए तैयारियां कर रहे हैं। उनके लिए काम की खबर हैं। खबर एजेंसी की मानें तो छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, रायपुर ने सीजीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दिए हैं। इसकी शुरुआत बीते 10 अक्टूबर से हुई है। आपके पास 31 अक्टूबर 2023 तक का समय है। पंजीकरण के लिए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in. पर जाना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in पर जाएं।
- अगले चरण में रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर जाएं। जहां क्लास 10 और 12 का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा उसपर क्लिक कर लें।
- इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें जरुरी जानकारी डाल दें जैसे -नाम, डीओबी, एड्रेस, कॉन्टैक्ट डिटेल आदि।
- एग्जाम का चयन कर रजिस्ट्रेशन फीस भर दें।
- अब सारी डिटेल चेक कर फॉर्म सबमिट करना होगा।
अहम बात
हालांकि रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है लेकिन अगर किसी कारण से आप फॉर्म फिल नहीं कर पाएं तो लेट फीस के साथ 15 नवंबर 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं। लेट फीस के साथ 1 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। स्पेशल लेट फीस के साथ 16 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक अप्लाई करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
- राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड जयपुर ने कई पदों के लिए जारी की अधिसुचना, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई
- इंटेलीजेंस ब्यूरो ने इन युवाओं के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए कब से शुरू आवेदन