India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Board CGBSE 10th,12th Result, दिल्ली: यदि अपने छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी थी और आप परीक्षा के रिजल्ट आने का इंतजार कर रहें हैं तो आपका इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई), रायपुर द्वारा हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षाओं रिजल्ट आज, 10 मई 2023 को घोषित किया जाएगा। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा आज दोपहर 12 बजे की जाएगी। वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की सीजीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी हो,वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2023 नोटिफिकेशन को मंगलवार, 9 मई को जारी किया गया था।

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 1 से 31 मार्च तक किया गया था। इस बार की दसवीं की परीक्षाओं के लिए 3,37,293 छात्र-छात्राएं और बारहवीं के लिए 3,27,935 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे थे। परीक्षाओं के आयोजन के बाद इन परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समय पर पूरी कर लिया गया। कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसलिए अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और दोनों ही कक्षाओं के मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। बस कुछ देर में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

कैंडिडेट्स रिजल्ट रिलीज होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर CGBSE 12th Result 2023 या CGBSE 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिस पर कैंडिडेट्स अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें। इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगा। यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें।

Also read: इस विभाग में निकली है 9 हजार से ज्यादा बंपर पद पर भर्ती, इस दिन से करना होगा आवेदन,जानिए पूरी डिटेल