India News, (इंडिया न्यूज), ICSI CSEET 2023, नई दिल्ली: भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (Institute of Company Secretaries of India- ICSI) ने कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (Company Secretary Executive Entrance Test – CSEET) नवंबर 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पंजीकरण आप घर बैठे – बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं.
पंजीकरण के लिए आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा. जिसके लिए दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपके पास 15 अक्टूबर का वक्त है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए. जानते हैं कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई. इसके साथ ही जानते हैं रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया.
कौन कर सकता है अप्लाई
वो उम्मीदवार जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास कर ली है, वो लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. सीएसईईटी नवंबर 2023 परीक्षा 4 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.
- इस साइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी को होम पेज पर आईसीएसआई-छात्रों पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको सीएसईईटी नवंबर 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आप रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
- कुछ जरुरी दस्तावेज भी आपसे मांगे जाएंगे. तो मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें.
- आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- आवेदन फीस देने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- अंत में फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- ध्यान रखें कि इसका प्रिंट आउट निकाल लें, इसकी जरूरत आपको आगे पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Education Loan vs Personal Loan: अभिभावक पर्सनल लोन लें या बच्चे लें एजुकेशन लोन, जानिए शिक्षा के लिए कौन सा बेहतर