India News (इंडिया न्यूज), JIPMAT 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। शहर की पर्चियों में विभिन्न शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों के नाम होते हैं। यह परीक्षा 6 जून को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक देशभर के 73 शहरों में आयोजित होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

NTA ने जारी किया सिटी प्लान

बता दें कि, छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि यह JIPMAT 2024 के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उस शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। JIPMAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा। वहीं अगर किसी उम्मीदवार को JIPMAT 2024 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने/जांचने में कठिनाई होती है। तो वे 011-40759000 या ईमेल jipmat@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

गर्मी ने लोगो में मचा रखा तांडव, पापड़ सेकने के बाद BSF जवान ने बोनट पर सेंकी रोटी

कैसे होगा परीक्षा?

बता दें कि, JIPMAT IIM बोधगया और IIM जम्मू दोनों में प्रबंधन में एकीकृत कार्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 400 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। वहीं प्रश्न पत्र का माध्यम केवल अंग्रेजी में होगा।

Maharashtra Board: कल जारी होंगे महराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट्स, ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम-Indianews