India News (इंडिया न्यूज) NTA Released CMAT Result 2023, दिल्ली: यदि आपने भी कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन परीक्षा 2023 दी थी और आप भी अपने रिजल्ट के आने का इंतजार कर रहे थे, तो बता दे कि आपका इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन परीक्षा 2023 रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट वेबसाइट cmat.nta.nic.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बिजनेस स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाता है। एनटीए की परीक्षा 4 मई 2023 को आयोजित की गई थी। अब इसका रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल 75209 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 58095 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे।

सीमैट 2023 परीक्षा का आयोजन 126 शहरों में 248 केंद्र पर किया गया था। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी और परीक्षा के दौरान निगरानी रखने के लिए 5000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया गया था। सीमेंट परीक्षा 2023 के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट वेबसाइट अपना रिजल्ट डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर डाल कर सकते हैं।

कैंडिडेट इन स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर सीमैट एक्टिव 2023 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें। इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरे और सबमिट कर दें। इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिख जाएगा। यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें लें।

Also read: आज जारी होंंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक